मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिपंल यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. डिंपल यादव ने सरकार पर सरकारी एजेंसियों को बर्बाद करने और ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल लोगों को परेशान करने के लिए करने का आरोप लगाया.
क्विट इंडिया मूवमेंट को याद कर बीजेपी पर साधा निशाना
डिंपल यादव ने स्वतंत्रता की लड़ाई में 8 अगस्त के क्विट इंडिया मूवमेंट को याद करते हुए कहा कि आज भी 8 अगस्त है. बीजेपी को अब देश को बांटने की राजनीति बंद कर देनी चाहिए.
मणिपुर हिंसा एक राज्य-प्रायोजित जातीय हिंसा थी-डिंपल
डिंपल ने मणिपुर हिंसा पर कहा कि “अगर (राज्य) सरकार चाहती तो इस हिंसा को दो दिनों के भीतर नियंत्रित किया जा सकता था लेकिन सरकार की मंशा ठीक नहीं थी. आज भी वह धोखे की मुद्रा में है.”
डिंपल यादव ने मणिपुर की घटना को बेहद संवेदनशील बताते हुए कहा कि सरकार इस मामले में बेहद असंवेदनशील रही है. यह अहंकारी सरकार है, यह पूरी तरह से मानवाधिकार का उल्लंघन था. हिंसा को अंजाम देने के लिए महिलाओं को साधन के रूप में इस्तेमाल करना संवैधानिक लोकतंत्र में अस्वीकार्य है…यह एक राज्य-प्रायोजित जातीय हिंसा थी.
“इतनी महंगाई हो गयी है कि महिलाओं को बहुत दिक्कत हो रही है। आज की डेट में एक थाली की कीमत लगभग 500 रुपये से भी ज्यादा है। बेरोज़गारी से युवा परेशान है आज की तारीख में।”
– श्रीमती डिम्पल यादव जी, लोकसभा सांसद pic.twitter.com/TVHAaeiLwU
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 8, 2023
आज एक थाली 500 रुपये की, महंगाई पर बोली डिंपल यादव
अपने भाषण में डिंपल यादव ने महंगाई को लेकर भी सरकार पर वार किया. डिंपल ने कहा, “इतनी महंगाई हो गयी है कि महिलाओं को बहुत दिक्कत हो रही है. आज की डेट में एक थाली की कीमत लगभग 500 रुपये से भी ज्यादा है. बेरोज़गारी से युवा परेशान है.”
इसके साथ ही डिंपल यादव ने सरकार की रोजगार योजनाओं को भी विफल बताया. डिंपल यादव ने कहा कि स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया सारी योजनाएं फेल हो गई है.
यूपी सरकार पर भी साधा डिंपल यादव ने निशाना
डिंपल यादव ने संसद में दिए अपने भाषण में यूपी सरकार को भी लपेट लिया. डिंपल ने कहा, यूपी में पुलिस ने 2 महिलाओं को जिंदा जला दिया. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि, “स्पीकर सर आप लखनऊ आइये देखिए कितनी स्वच्छता है”
इसके साथ ही डिंपल यादव ने कहा कि यूपी सरकार के एक से आठवीं तक के स्कूलों में 1.26 लाख टीचरों की पोस्ट खाली पड़ी है. यहीं हाल स्कूलों, अस्पतालों, पुलिस और आईटीआई में भी है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: संसद सदस्यता के साथ ही वापस मिला राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन का बंगला