Thursday, February 6, 2025

आईसीडीएस कार्यालय में दिया गया धरना, इन मांगों को लेकर काटा बवाल

भागलपुर आईसीडीएस कार्यालय में बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया. प्रदर्शन कर रही सेविकाओं ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

ये है प्रदर्शनकारियों की मांग

इन लोगों का कहना है कि इन लोगों के द्वारा 21 सूत्री मांग सरकार के पास रखी गई है. लेकिन आज तक सरकार के द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. सेविकाओं की प्रमुख मांगों में यह है कि इन लोगों की कार्यविधि 4 घंटे की है. इन लोगों से 8 घंटे से भी अधिक समय तक काम लिया जाता है.

अब होगा पटना में विधानसभा का घेराव

पल्स पोलियो हो या फिर अन्य टीकाकरण के काम के साथ-साथ स्वास्थ्य बीमा, जनगणना, विधवा पेंशन सहित सभी तरह के सर्वेक्षण के कामों में लगाया जाता है. लेकिन मानदेय के रूप में इन्हें लगभग 6हजार रुपया दिया जाता है. जिसको लेकर यह लोग लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वही इन लोगों का कहना है कि 23 तारीख को पटना में विधानसभा का घेराव करेंगी. वही 28 तारीख को यह लोग जेल भरो आंदोलन भी करने जा रही हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news