बस्ती (उत्तर प्रदेश ) इन दिनों का कांवड़ यात्री अपनी अपनी कामना लेकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन और उन्हे जल समर्पित करने के लिए सैंकड़ो किलोमीटर की यात्रा खुशी खुशी कर रहे हैं. ऐसा ही एक कांवड़ यात्री उत्तर प्रदेश के बस्ती से गुजरता हुआ मिला.
यूपी सीएम योगी की लंबी उम्र के लिए भक्त ने उठाया कांवड़, डेढ़ कुंतल का रथ औऱ 51 लीटर जल के साथ राजकुमार पहुंचेंगे गोरखपुर#Sawan #kanwariyas pic.twitter.com/WVxVbD1lSd
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 13, 2023
यूपी सीएम की लंबी उम्र के लिए उठाया कांवड़
ये यात्री एक रथ के साथ कांवड़ यात्रा करता दिखाई दिया . पूछने पर पता चला कांवड़ियों के बीच हरियाणा का ये शिव भक्त डेढ़ कुन्तल का रथ और रथ पर 51 लीटर जल लेकर हरिद्वार से गोरखपुर की ओर जा रहा है .भक्त का कहना है कि उसने हिन्दुत्व की कार्यशैली की अलख जगाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लम्बी उम्र की प्रार्थना के लिए जल उठाया है.
योगी आदित्यनाथ को मानते हैं अपना गुरु
राजकुमार मडिया हरियाणा के भिवानी जिला के रहने वाले हैं. इन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व की कार्यशैली को देखते हुए योगी आदित्यनाथ को ही अपना गुरु मान लिया है . राजकुमार ने हरिद्वार से जल लेकर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर 15 तारीख तक पहुंचने का बीड़ा उठाया. फोरलेन पर शिव भक्त राजकुमार के जज्बे को देखते हुए लोग जगह जगह सेवा करते दिखे. उसकी भक्ति गुरु के मान सम्मान को लेकर प्रेरणा देती दिखाई दी .
डेढ़ क्विवंटल का रथ और 51 लीटर जल के साथ कठिन है यात्रा
डेढ़ कुंटल के रथ को 51 लीटर जल के साथ अपने कंधे के सहारे हरिद्वार से गोरखनाथ मंदिर तक पहुंचना एक बड़े संकल्प को स्थापित करता है. राजकुमार का मानना है कि गुरु के मान सम्मान में लिया गया यह संकल्प जरुर पूर्ण होगा और वह 15 तारीख को जल लेकर गोरक्षनाथ मंदिर पर पहुंच जाएंगे.