रविवार से वाराणसी में शुरु होने वाली जी 20 की बैठक के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री के स्वागत के लिए विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम मौजूद थे. विदेश मंत्री का वाराणसी में भव्य स्वागत किया गया. विदेश मंत्री जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसलिए वो 4 दिन की अपनी वाराणसी यात्रा को शनिवार ही वाराणसी पहुंच गए है.
वाराणसी में 11 से 13 जून तक जी20 के डेवलपमेंट मिनिस्टर्स की होगी बैठक
रविवार से शुरु हो रही जी 20 की बैठक में दुनिया के 20 ताकतवर देशों के विकास मंत्रियों शामिल होंगे. इस बैठक से शामिल सभी देशों में कूटनीतिक संबंध मजबूत तो होंगे ही. साथ ही जी-20 देशों के विकास मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान भी करेंगे. वाराणसी में विदेशी मेहमानों लिए गंगा आरती देखने का भी इंतजाम किया गया है. 11 जून को क्रूज के जरिए गंगा आरती में शामिल होंगे विदेशी अतिथि. इसके बाद उनके लिए रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया हैं.
जी 20 बैठक के लिए दुल्हन की तरह सजा है काशी
11 जून से शुरु हो रही जी-20 बैठक के लिए काशी को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. साफ सफाई का खास ध्यान रखने के साथ ही शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहा, सड़कों, भवनों, पार्को तकरीबन हर जगह आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग की गई है. सड़कों पर पशु-पंछियों के मॉडल भी बनाये गये हैं. वाराणसी नगर निगम ने इस सजावट का एक वीडियो भी शेयर किया है.
Stunning Beauty: Glimpses of Varanasi’s beautification for the G20 Summit.#G20 #G20india #G20india2023 #varanasi #uttarpradesh #upgov #varanasinagarnigam #g20varanasi pic.twitter.com/QhnOpv2ej8
— Nagar Nigam Varanasi (@nagarnigamvns) June 10, 2023
शहर की खूबसूरती देख स्थानिय लोग हुए खुश
शहर को इतने मनमोहक तरीके से सजायागया है कि काशीवासी भी इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे है. शहर में लोग जगह-जगह सेल्फी लेते नज़र आ रहे है.
आपको बता दें, इससे पहले अप्रैल में भी काशी में जी-20 की एक बैठक हुई थी. एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की तीन दिवसीय जी-20 बैठक के सफल समापन के बाद वाराणसी फिर से जी-20 डवलपमेंट मिनिस्टर्स की मीटिंग की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: योगी के टिफिन पर अखिलेश का तंज, कहा- मज़ा तो दूसरों का…