Sunday, December 22, 2024

Lalu Yadav Holi: चुनावी मौसम में बीजेपी को लालू यादव के जोगिरा सा रा रा से से भी बैर, विजय सिन्हा बोले-कम हो रहे है लालू के सनातनी संस्कार

एक वक्त था जब मीडिया और लोगों को आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव के घर की होली Lalu Yadav Holi की तस्वीरों का इंतजार रहता था. टीवी के कैमरे लालू यादव के घर होली की मस्ती कवर करने लगाए जाते थे. जोगिरा सा रा रा के जरिए लालू यादव अपने विरोधियों को जमकर कटाक्ष करते और लोग बुरा न मानो होली हे कहकर उसके खूब मज़ा लेते. लेकिन लालू यादव के जेल जाने और फिर बीमार बोने के बाद ये मस्ती खत्म ही हो गई. लेकिन इस बार बीजेपी को लालू यादव के घर की होली बहुत सता रही है. हलांकि होली से पहले ही लालू यादव दिल्ली रवाना हो गए थे. लेकिन बीजेपी को उनका दिल्ली जाना भी पसंद नहीं आया.

लालू यादव के सनातनी संस्कार कम हो रहे है-विजय सिन्हा

मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “लालू प्रसाद यादव भी पहले सनातन के संस्कार को दर्शाते थे, लेकिन अब कहीं न कहीं कमी आती जा रही है वे सनातन से दूर होते जा रहे हैं…वे घबराए हुए हैं इसलिए वे बिहार से दिल्ली भाग गए. दिल्ली के लोग बिहार आ रहे हैं और वे दिल्ली चले गए… ”

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर डाला था पोस्टर

भले ही उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को लालू यादव के होली नहीं खलने में और दिल्ली चले जाने में उनके सनातनी संस्कार कम होते नज़र आ रहे हों. लेकिन होली के दिन बिहार बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर लगाया था जिसके जरिए उन्होंने लालू यादव के घर की होली को दिखावा बताया था. पोस्टर में लिखा था “राम का करते हैं अपमान, सजाएंगे दिखावे की जमात.”

यानी लालू प्रसाद यादव होली मनाते या नहीं मनाते बीजेपी ने तय कर लिया था कि वो लालू यादव की होली का विरोध करेगी. भले ही देश में चुनाव है लेकिन त्योहारों को लेकर इस तरह का विरोध करना बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी को शोभा नहीं देता. वैसे भी होली तो त्योहार ही ऐसा है जिसपर दुश्मन भी गले लग जाते है.

ये भी पढ़ें-HOLI: यूपी में आज भी दिख रहे होली के रंग, सीएम योगी ने गोरखपुर में खेली फूलों की होली

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news