Wednesday, November 13, 2024

Demonetisation: SP के दफ्तर में मनाया गया अनोखा बर्थडे, जानिए खजांची के 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?

लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को 8 साल के बच्चे खजांची का जन्मदिन मनाया. खजांची के जन्मदिन पर एसपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. असल में खजांची का जन्म नोटबंदी Demonetisation के समय हुआ था. शनिवार को नोटबंदी के 8 साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी की नाकामयाबी को उजागर करने के लिए ये बेहतरीन तरीका अपनाया.

Demonetisation, एसपी ने मनाया खजांची का जन्मदिन

नोटबंदी के समय कानपुर देहात के रसूलाबाद में बैंक की लाइन में नोट बदलने के दौरान पैदा हुए खजांची का शनिवार को 8वां जन्मदिन था. इस अवसर पर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने खजांची को लड्डू खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने खजांची को साइकिल भी भेंट की. खजांची ने भी एसपी प्रमुख को कविता सुनाई. बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी खजांची को जन्मदिन की बधाई दी और उपहार भेंट किये. सभी ने खजांची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

⁠नोटबंदी का असर Slow Poision जैसा हुआ-अखिलेश यादव

इस मौके पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “नोटबंदी की लाइन में जन्मा ख़ज़ांची 8 साल का हो गया और नोटबंदी की नाकामयाबी का इतिहास भी इतने ही साल पुराना हो गया. ⁠नोटबंदी दुनिया के आर्थिक इतिहास की सबसे भ्रष्ट घटना है”

इसके साथ ही बीजेपी और पीएम मोदी को घेरते हुए एसपी प्रमुख ने कहा, “⁠नोटबंदी भाजपा के भ्रष्टाचार का महासागर साबित हुई. ⁠नोटबंदी के समय जितने भी दिखावटी लक्ष्य रखे गये थे उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ. ⁠नोटबंदी का असर Slow Poision जैसा हुआ, पिछले 8 साल में इसने किसान, मज़दूर, मध्य वर्ग, नौकरीपेशा, पेशेवर लोग और छोटे दुकानदार-व्यापारी, रेहड़ी-पटरी-फेरीवालें सबको अपना शिकार बनाया. ⁠नोटबंदी, भाजपा की वोटबंदी का कारण बनी है. ⁠नोटबंदी ने मंदी लाकर बहुत सारे काम-कारख़ानों पर ताला लगाया है अब यही भाजपा की सत्ता की तालेबंदी करेगी.”

ये भी पढ़ें-Pakistan blast: बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट में 14 सैन्यकर्मियों सहित 25 लोगों की मौत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news