Tuesday, July 22, 2025

मैट्रिमोनियल साइट पर मिले शख्स ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, नोएडा की महिला से 56 लाख की ठगी

- Advertisement -

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर अपराधी ने मेट्रीमोनियल साइट पर महिला को शादी का झांसा देकर 56 लाख 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद अलग-अलग बैंकों के छह खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई. ठगी की जानकारी होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से रविवार को की. महिला के साथ नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी करने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और उन्होंने मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी. 17 जनवरी को उसके पास अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें उसने बताया कि नंबर उसकी प्रोफाइल से मिला है वह भी शादी करने को इच्छुक है. इसके बाद महिला और आरोपी की बात होने लगी. इस दौरान महिला का विश्वास जीतने के लिए उसने अपना फर्जी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो समेत अन्य दस्तावेज भेजे. 23 जनवरी को उसने महिला से कहा कि वह विदेश में है और चार दिन बाद भारत लौटेगा.

साथ ही कहा कि उसने वहां से विदेशी मुद्रा, हीरे के गहने समेत अन्य तोहफे लाने की बात कही. इसके बाद 27 जनवरी को आरोपी ने महिला को कॉल कर बताया कि उसे विदेशी मुद्रा लाने के कारण डिटेन कर लिया गया है और मामले को सुलझाने के लिए पैसे भेजने और मिलने पर रकम लौटाने की बात कही. इसके बाद महिला ने उसे पैसे भेजने शुरू कर दिए.

इसके बाद वित्त मंत्रालय की कथित अधिकारी शिप्रा का उसके पास फोन आया और कहा कि कार्रवाई से बचना है तो रकम भेजे. महिला को डराने के लिए उसके मोबाइल पर मुंबई कोर्ट का समन भेजा गया और कहा गया कि जांच में सहयोग नहीं किया को उसे व्यक्ति के साथ जेल जाना पड़ेगा. इसके बाद ठगों के बताए गए खातों में महिला ने कई बार में 56 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला अधिकारी और व्यक्ति का फोन बंद आने लगा. ठगी का एहसास होने पर महिला ने पुलिस से शिकायत की. जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, उन खातों की जांच की जा रही है. ठगी की रकम में से पुलिस ने 15 हजार रुपये फ्रीज करा दिए हैं, बाकी की रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news