Thursday, August 7, 2025

पिछले साल से आधे रह गए टूरिस्ट, हिल स्टेशनों पर सन्नाटा

- Advertisement -

दिल्ली : दिल्लीवासी वीकेंड का लुत्फ उठाने के लिए हिल स्टेशन को अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर रखते है। ताजी हवा, ठंडी वादियां और सुकून भरा माहौल उनकी थकान मिटाने का जरिया बनता है। ऐसे में इस बार 15 अगस्त के लंबे वीकेंड के लिए भी कई परिवारों और दोस्तों ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों की योजना बनाई थी लेकिन प्रकृति के प्रकोप ने उनकी योजनाओं पर पानी फेर दिया है। 

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। ऐसे में दिल्लीवालों ने हिल स्टेशन यात्राओं की बुकिंग रद्द कर दी हैं। इसके कारण अगस्त और सितंबर में बुकिंग में भारी कमी देखी जा रही है। पिछले साल की तुलना में पर्यटकों की संख्या में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बादल फटने, भूस्खलन समेत अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण लोग सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। कई पर्यटकों ने एडवांस भुगतान के बाद भी त्रासदी को देखते हुए अपनी यात्रा रद्द कर दी है। 

होटल, टैक्सी सर्विस और दुकानदारों को भारी नुकसान 

दिल्ली टैक्सी, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि इस बार मानसून सीजन में पर्यटकों की कमी से स्थानीय कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। होटल, टैक्सी सर्विस और स्थानीय दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है। लोग सोशल मीडिया के पोस्ट को देखकर ज्यादा डर रहे है। हालांकि, सरकार की तरफ से कई सड़कों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है, ऐसे में स्थिति के ठीक होने का इंतजार है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news