Saturday, January 17, 2026

तंदूरी रोटी नहीं मिलेगी अब दिल्ली में, सरकार का सख्त फैसला लागू

Tandoori Roti दिल्ली  : दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने राजधानी के सभी होटल, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड स्टॉलों में कोयला और लकड़ी से चलने वाले तंदूर पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. एयर एक्ट, 1981 की धारा 31(A) के तहत जारी आदेश में सभी कमर्शियल किचन को गैस, बिजली या अन्य स्वच्छ ईंधन पर शिफ्ट होने का निर्देश दिया गया है .

Tandoori Roti : लकड़ी कोयला जलाने पर रोक 

 DPCC के मुताबिक कोयले और लकड़ी से खाना पकाने के कारण स्थानीय स्तर पर प्रदूषण बढ़ता है, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब हो रहा है. शहरी स्थानीय निकायों को आदेश का सख्ती से पालन कराने और पूरे शहर में निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं . यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. यानी अब दिल्ली में तंदूर वाली रोटी नहीं मिलेगी .

(GRAP) के स्टेज-4 के कड़े नियम

वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद राजधानी में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4 के कड़े नियम भी लागू कर दिए गए हैं . इसके तहत जरूरी सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, CNG, LNG, इलेक्ट्रिक और BS-6 डीजल ट्रकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है, जबकि BS-4 और उससे नीचे श्रेणी के डीजल भारी मालवाहक वाहन सड़कों पर नहीं चल सकेंगे.

हाइब्रिड मोड में कराई जाएगी पढ़ाई

प्रदूषण के चलते लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर भी फैसला लिया है. GRAP-4 लागू होने के बाद कक्षा 9 तक और कक्षा 11 के छात्रों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जाएगी, जिसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे .

सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों का AQI 500 पहुंच गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है. इनमें रोहिणी, अशोक विहार और जहांगीरपुरी शामिल हैं. इसके अलावा ज्यादातर इलाकों का AQI लगातार 400 के पार बना हुआ है .

Latest news

Related news