रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और सोमवार को उन्हें 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजे जाने के खिलाफ मंगलवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सिसोदिया (Manish Sisodia) के वकील ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड के सामने अपने मुवक्किल की याचिका रखते हुए अर्जेंट सुनवाई का निवेदन किया था. जिसपर पहले तो मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा था लेकिन वकील अभिषेक मनु सिंघवी के अनुरोध करने पर उन्होंने इसे कुछ देर बाद सुनने पर हामी भर दी.
4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर है सिसोदिया (Manish Sisodia)
कथित शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को रविवार को सीबीआई ने कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. सोमवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेजा था. कोर्ट ने रिमांड देते हुए कहा हलांकि सिसोदिया (Manish Sisodia) पहले भी दो बार पूछताछ में शामिल हो चुकें है लेकिन क्योंकि सीबीआई का कहना है कि तब उन्होंने जवाब नहीं दिए थे और उनके अधिकारियों की पूछताछ से जो तथ्य सामने आए है उसके मद्देनजर पर उनसे नए सिरे से पूछताछ करना बनता है.
ये भी पढ़ें- CRPF Foundation Day: CRPF के 84 वें स्थापना दिवस में केंद्रीय गृहमंत्री बनेंगे…