Tuesday, January 13, 2026

फिल्मी स्टाइल अपहरण की कहानी का पर्दाफाश: शिकायतकर्ता बॉयफ्रेंड ही निकला मास्टरमाइंड

दिल्ली में शाहदरा के मौजपुर इलाके में तब हड़कंप मच गया, जब मौजपुर इलाके से एक युवती के कथित तौर पर अगवा होने की खबर पुलिस को मिली. मामला भजनपुरा थाना इलाके का है, जहां रात करीब 2:50 बजे एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी महिला दोस्त को कुछ लोग कार में जबरन उठाकर ले गए हैं.

सूचना मिलने पर पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. पुलिस विभाग की टीमें जांच में जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस को युवक ने बताया कि वह अपनी महिला मित्र को विजय पार्क, मौजपुर इलाके में छोड़ने आया था. तभी एक कार में सवार 45 लोगों ने अचानक आकर लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए.

सूचना मिलते ही पुलिस हाई अलर्ट पर

घटना कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग टीमों को अलर्ट कर दिया गया. आस-पास के इलाकों के पुलिस स्टेशन में पेट्रोलिंग टीमों को अलर्ट कर दिया गया. साथ ही पुलिस की कई टीमों को युवक के द्वारा बताये गये संदिग्ध कार को तलाशने में लगा दिया गया. पुलिस द्वारा इलाके में मौजूद लोगों से पूछताछ और इलाके के सीसीटीवी को खघांला जाने लगा, लेकिन जांच में कुछ और ही बात निकलकर सामने आई.

जांच में क्या आया सामने

पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की को न तो किसी ने अगवा किया किया है, और न ही किसी ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया. लड़की ने खुद अपने बयान में बताया कि रास्ते में उसका अपने पुरुष मित्र से झगड़ा हो गया था और उसने स्वेच्छा से एक दूसरी गाड़ी में लिफ्ट ली थी. इसके बाद वह सुरक्षित अपने घर पहुंच गई. बावजूद इसके पुलिस ने किसी भी तरह के शक को दूर करने के लिए लड़की की मेडिकल जांच भी JPC अस्पताल में करवाई, जहां सब कुछ नॉर्मल पाया गया.

फिलहाल पुलिस मामले को झूठी खबर मानकर आगे की जांच कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कॉलर की मंशा क्या थी. हालांकि, शुरुआती जांच में कॉलर की कोई आपराधिक मंशा सामने नहीं आई है.

Latest news

Related news