Friday, October 24, 2025

छठ पूजा के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू, जाम से निपटने की तैयारी पूरी

- Advertisement -

नोएडा: आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रशासन पूरी तरह तैयार है. लाखों व्रती 27 अक्टूबर की शाम डूबते सूर्य और 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस और प्राधिकरण ने विशेष इंतजाम किए हैं.

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जिले में 27 और 28 अक्टूबर को घाटों के आसपास डायवर्जन प्लान लागू रहेगा. इस दौरान आपातकालीन वाहनों को छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नोएडा में छठ पूजा यमुना नदी के कालिंदी कुंज, हरनंदी नदी के कुलेसरा, चोटपुर, बहलोपुर और नोएडा स्टेडियम में मनाई जाएगी. श्रद्धालुओं के घाट तक पहुंचने के कारण ट्रैफिक दबाव रहेगा, इसलिए लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी असुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है.

यहां रहेगा डायवर्जन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन अब चरखा गोलचक्कर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर भेजे जाएंगे. वाहन डीएनडी या चिल्ला मार्ग से दिल्ली जा सकेंगे.

सेक्टर-37 से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

सूरजपुर से कुलेसरा या फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को कच्ची सड़क तिराहा से चौगानपुर गोलचक्कर की ओर मोड़ा जाएगा.

फेस-2 से हरनंदी नदी की ओर जाने वाले वाहनों को ककराला, सोरखा, बिसरख मार्ग से आगे भेजा जाएगा.

किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले वाहनों को बिसरख मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात को सोरखा-बिसरख मार्ग से भेजा जाएगा.

छठ घाटों पर व्यापक तैयारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने व्रतियों की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं. सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, लाइटिंग और जल व्यवस्था पूरी कर ली गई है. शहर के प्रमुख छठ घाटों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है और एक दिन पहले इनमें पानी भरा जाएगा. प्राधिकरण ने यह भी घोषणा की है कि अधिक भीड़ होने की स्थिति में अतिरिक्त अस्थायी घाट तैयार किए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो.

प्रमुख छठ घाटों की सूची

नॉलेज पार्क वन स्थित आईईसी कॉलेज के पास.

हैबतपुर कम्युनिटी सेंटर के पास.

टेकजोन-4 स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी के पास तीन घाट.

सेक्टर-3, सेक्टर पी-3, कुलेसरा और सेक्टर ज्यू-2.

स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि छठ पर्व तक घाटों की साफ-सफाई, पानी की आपूर्ति और रोशनी की व्यवस्था निरंतर बनी रहे. पुलिस की ओर से भी अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो. पुलिस और प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचें और निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें. श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें ताकि त्योहार शांति और श्रद्धा के साथ मनाया जा सके.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news