Monday, July 7, 2025

शॉर्ट सर्किट ने ली दो जानें, पैनल में लगी आग से मचा हड़कंप

- Advertisement -

पूर्वी दिल्ली। नंद नगरी थाना क्षेत्र के कोढ़ी कॉलोनी में रविवार रात 25 गज के मकान के भू-तल पर भीषण आग लग गई। आग में जलकर दो लोगों की मौत हो गई। भू-तल पर बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी से आरवन-15 बाइक में आग लगी। हादसे के वक्त दो ई-रिक्शा अवैध रूप से चार्ज हो रहे थे। रिक्शों की बैटरियां फटने से आग विकराल हो गई।

ऊपरी मंजिल पर मौजूद सात लोगों ने घर के बाहर भागकर अपनी जान बचाई। मृतकों की पहचान शशि व इसके रिक्शा चालक बुजुर्ग बबलू के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाडियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नंद नगरी थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।

विजय के पास दो ई-रिक्शा हैं, जाे वह किराये पर चलवाते थे

शशि अपने परिवार के साथ ताहिरपुर स्थित कोढी कॉलोनी की श्मशान वाली गली में दो मंजिला मकान में रहते थे। उनके पिता विजय कुमार, मां मीरा देवी तीन भाई हैं जो पहली मंजिल पर रहते हैं। दूसरी मंजिल में किरायेदार रहते हैं। शशि निजी बस में परिचालक थे। विजय कुमार कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश स्थित वैशाली अपने पैतृक घर गए थे। विजय के पास दो ई-रिक्शा हैं, जाे वह किराये पर चलवाते थे।

बिजली के पैनल मे अचानक से चिंगारी निकलने लगी

रात को रिक्शे घर के भू-तल पर खड़े होते थे और अवैध रूप से चार्ज किए जाते थे। हादसे में जान गंवाने वाले बबलू बेघर है। वह कभी-कभी विजय के रिक्शे चलाते थे। रविवार को गर्मी अधिक थी, वह उनके घर के भू-तल पर सोने के लिए आए थे। परिवार ने बताया कि शशि व बबलू भू-तल पर सो रहे थे। रात करीब 12 बजे भू-तल पर लगे बिजली के पैनल मे अचानक से चिंगारी निकलने लगी। पास ही बाइक खड़ी थी।
बाइक में आग लगते ही वहां धुंआ भर गया। शशि व बबलू अंदर ही फंस गए। धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई। भू-तल पर धमाके हुए हुए थे ऊपरी मंजिल के लोग सीढ़ियों से गली में भागे। परिवार ने उन दोनों को निकालने की कोशिश की, कामयाब नहीं हो सके। दमकल ने आग पर काबू पाया और सर्च आपरेशन चलाकर दोनों के जली हुई हालत में शव बाहर निकाले।

क्रोनोलॉजी

18 मई 2025 : विश्वास नगर इलाके में अवैध चार्जिंग स्टेशन में आग लगने से धुएं के कारण महिला की मौत।
25 मई 2025 : रामनगर में अवैध चार्जिंग स्टेशन में आग लगने से दो लोगों की मौत।
15 मई 2024 : शकरपुर कागज के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगने से एक कर्मचारी की जलकर हुई मौत।
14 नवंबर 2023 : शकरपुर में स्कूटी चार्जिंग के दौरान पार्किंग में आग लगने दाे की मौत।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news