Friday, September 5, 2025

दिल्ली में शर्मनाक वारदात: पायलट ने हिडन कैमरे से महिला की बनाई आपत्तिजनक वीडियो

- Advertisement -

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक निजी एयरलाइन कंपनी का पायलट लाइटर जैसे दिखने वाले हिडन कैमरे से महिला की आपत्तिजनक वीडियो बना रहा था। पीड़ित महिला और आरोपी दोनों दक्षिणी दिल्ली के किशनगढ़ इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी पायलट को गिरफ्तार कर लिया है।

बाजार में हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक, महिला रोज़ की तरह शनि बाजार में सामान खरीदने गई थी। तभी उसने देखा कि एक शख्स लाइटर जैसी डिवाइस से उसकी ओर कैमरा जैसा उपकरण घुमा रहा है। शक होने पर महिला ने गौर किया तो पुष्टि हुई कि उसकी गुप्त रूप से वीडियो बनाई जा रही है। उसने तुरंत पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की तत्परता

शिकायत मिलते ही किशनगढ़ थाना पुलिस हरकत में आई। बाजार और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में आरोपी की पहचान हुई, जिसके बाद लोकल इनपुट और गुप्त मुखबिरों की मदद से कुछ ही घंटों में उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से वही हिडन कैमरा बरामद हुआ, जो लाइटर की तरह दिखता था।

आरोपी की पहचान और कबूलनामा

गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहित प्रियदर्शी (31) है, जो एक निजी एयरलाइन में पायलट है। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई दिनों से ऐसे मौके की तलाश में था। अभी तक वह अविवाहित है और खुद की संतुष्टि के लिए इस तरह की हरकतें करता था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी अन्य महिलाओं की गुप्त वीडियो रिकॉर्ड की हैं।

फॉरेंसिक जांच और आगे की कार्रवाई

बरामद डिवाइस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता चल सके कि उसमें और कितने वीडियो मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि अगर और महिलाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग मिली, तो आरोपी पर आईटी एक्ट समेत कड़ी धाराओं में कार्रवाई होगी। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

यह घटना एक बार फिर महिलाओं की निजता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि हिडन कैमरों जैसे उपकरण ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं और इनकी निगरानी न होने से ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं।

समाज में गुस्सा

घटना के बाद इलाके में आक्रोश है। स्थानीय लोगों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए त्वरित सुनवाई और सख्त सजा की मांग की है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news