Tuesday, January 27, 2026

PM मोदी ने WITT में बताया, 1500 गैर जरूरी कानूनों को समाप्त कर लोगों के लिए नियमों को आसान किया

PM Modi WITT: व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के मंच पर शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. PM मोदी का माई होम्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामेश्वर राव ने स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मंच से अपना संबोधन दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था, नियम-कानून, युवा, व्यापारी, भारत की सोच, दुनिया में भारत का रोल इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया.

PM Modi WITT : 1500 से अधिक कानूनों की खत्म कर किया जीवन आसान 

‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने नियमों को कम करके लोगों के लिए उसे आसान बनाया है. पहले करीब 1500 ऐसे कानून थे, जो समय के साथ अपना महत्व खो चुके थे. इन कानूनों को हमारी सरकार ने खत्म किया. PM मोदी ने कहा कि ऐसे कदमों से दो फायदे हुए. एक तो जनता को उत्पीड़न से मुक्ति मिली और दूसरा सरकारी मशीनरी की एनर्जी भी बची.

PM मोदी ने GST की चर्चा की

PM मोदी ने कहा यही नहीं एक और उदाहरण GST भी है. आज 30 से ज्यादा टैक्सेस को मिलाकर एक टैक्स बना दिया गया है. इसको प्रोसेस के डाक्यूमेंट के हिसाब से देखें तो कितनी बड़ी बचत हुई है. PM मोदी ने कहा कि सरकारी खरीद में पहले कितनी फिजूल खर्जी होती थी. कितना करप्शन होता था. ये मीडिया वाले आए दिन रिपोर्ट करते थे. अब इससे लोगों को राहत मिली है.

डीबीटी की तारीफ आज दुनिया कर रही

कार्यक्रम में PM मोदी ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) पर भी चर्चा की. PM मोदी ने कहा कि डीबीटी की व्यवस्था जो भारत ने बनाई है, उसकी तारीफ तो दुनिया भी कर रही है. डीबीटी की वजह से टैक्स पेयर्स के तीन लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे हैं. 10 करोड़ से ज्यादा फर्जी लाभार्थी, जिनका जन्म भी नहीं हुआ था, जो सरकारी योजनाओं का फायदा ले रहे थे, ऐसे फर्जी नामों को हमने कागजों से हटाया है.

हमारी सरकार टैक्स का पाई-पाई का हिसाब रखती है- PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि हमारी सरकार टैक्स की पाई-पाई का हिसाब रखती है और टैक्स पेयर्स का भी सम्मान करती है. सरकार ने टैक्स सिस्टम को टैक्स फ्रेंडली बनाया है. आज आईटीआर फाइलिंग का प्रोसेस पहले से कहीं ज्यादा सरल और तेज है. पहले सीए की मदद के बिना आईटीआर फाइल करना मुश्लिक होता था. आज कुछ ही मिनटों के भीतर आप आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

Latest news

Related news