Tuesday, August 5, 2025

शर्मनाक! वंदे भारत के कोच में ‘झरना’ बहने से यात्री हुए परेशान, भीगी सीट और सामान; रेलवे ने दिया ये जवाब

- Advertisement -

वंदे भारत एक्सप्रेस बहुत अच्छी ट्रेन बताई जाती है. यात्री इस ट्रेन में टिकट बुक करके सफर करते हैं, ताकि उनकी यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो सके. इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की चर्चा अक्सर ही की जाती है. ये ट्रेन बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में भी रहती है. एक बार फिर ये ट्रेन सुर्खियों में है. जो वंदे भारत सुर्खियों में है वो वाराणसी से नई दिल्ली रोज सुबह छह बजे चलती है.

इसके सुर्खियों में रहने का कारण ट्रेन की एक कोच में बारिश के पानी का गिरना है. बताया जा रहा है कि वाराणसी से नई दिल्ली के लिए जा रही वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में C7 कोच में बारिश का पानी गिरने लगा. इस दौरान ट्रेन में लगा एसी भी काम नहीं किया. यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल मदद से भी की, लेकिन उनको किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गई. यात्रियों ने दिल्ली तक ऐसे ही सफर किया.

सेमी हाई-स्पीड ट्रेन में सामने आ रहीं खामियां

यात्रियों ने कहा कि भारत की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन में लगातार खामियां सामने आ रही हैं. एक यात्री ने ट्रेन के कोच से पानी गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. यात्री ने कहा कि उसने रेल कर्मचारियों को इस गड़बड़ी की जानकरी दी. उन्होंने इसे अगले स्टेशन पर ठीक करने की बात भी कही, लेकिन तब तक पानी झरने के जैसे अंदर आने लगा.

ट्रेन यात्रियों की यह पहली पसंद

यात्री ने कहा कि इस पर उसने रेलवे के एक्स हैंडल रेल मदद पर ट्वीट भी किया, लेकिन वहांं से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली. रास्ते भर कभी कम तो कभी ज्यादा पानी कोच में गिरता रहा. वहीं एक अन्य यात्री ने कहा कि सेमी हाई स्पीड सिर्फ नाम की ही है. गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बदलते भारत की बदलती तस्वीर माना जाता है. ये ट्रेन यात्रियों की यह पहली पसंद बन चुकी है, लेकिन ट्रेन में कभी पथराव तो कभी ऐसी असुविधाओं की तस्वीर सामने आती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news