Monday, April 28, 2025

उधर दिल्ली जल रही थी, इधर नेता सुन रहे थे ‘मन की बात’ – सौरभ भारद्वाज का तंज

Delhi Babana Fire : बवाना की झुग्गियों में लगी भीषण आग के दौरान दिल्ली सरकार की निष्क्रियता पर आम आदमी पार्टी ने जमकर हमला बोला है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता और मंत्रियों पर आरोप लगाया कि वे घटनास्थल से महज 10 मिनट की दूरी पर मन की बात सुन रहे थे लेकिन पीड़ितों की मदद के लिए नहीं पहुंचे. उन्होंने इस आग के पीछे भू-माफिया का हाथ बताया है.

Delhi Babana Fire की घटना पर सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल

बवाना की झुग्गियों में लगी भीषण आग की घटना पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला है. आप नेता और पू्र्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों पर जमकर वार किया. भारद्वाज ने कहा- बीजेपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री की विधानसभा बवाना की झुग्गियों में कल आग लगी लेकिन सरकार ने इस घटना की कोई सुध नहीं ली. घटनास्थल से मात्र 10 मिनट की दूरी पर CM रेखा गुप्ता और मंत्री ‘मन की बात’ सुन रहे थे लेकिन वह घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.

जमीन पर भू-माफिया करना चाहते हैं कब्जा: भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस जमीन पर एक भू-माफिया कब्जा करना चाह रहा है और बताया जा रहा है कि इसीलिए यह आग लगवाई है. इस जमीन पर निर्माण भी शुरू हो गया है. इस आगजनी की सूचना मिलने के बाद समय पर फायर ब्रिगेड और पुलिस तथा अन्य सहायता क्यों नहीं पहुंची?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news