Wednesday, January 14, 2026

बम की खबर से हड़कंप, दिल्ली पुलिस की बम स्क्वॉड ने शुरू की जांच

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है. आज (14 जुलाई) सुबह चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक अन्य सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी मिली कि स्कूल परिसर में बम लगाया गया है.

बम की जैसे ही सूचना मिली, दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत हरकत में आ गया और संबंधित स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

संदिग्ध सामान नहीं हुआ बरामद
हालांकि, अब तक की जांच में किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली कराया गया और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक और साइबर टीमों को भी जांच में लगाया गया है. बम निरोधक दस्ते ने पूरी सतर्कता के साथ स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली, लेकिन राहत की बात यह रही कि अभी तक कोई खतरा सामने नहीं आया है.

धमकी के बाद अलर्ट पर दिल्ली पुलिस 
पुलिस ने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही, स्कूलों के स्टाफ और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं, प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है. इस बीच, पुलिस आयुक्तालय ने सभी स्कूलों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया है.

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हों. बीते साल भी राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी.

Latest news

Related news