Thursday, August 7, 2025

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कल दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुसलमानों का विरोध प्रदर्शन

- Advertisement -

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कल दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम समुदाय से जुड़े संगठन और लोगों का जुटान होने वाला है. वक्फ संपत्ति की रक्षा के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारत की मुसलमानों से अपील की है कि वे इस बिल के विरोध में जंतर मंतर पर पहुंचे. AIMPLB ने कहा है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भारत के मुसलमानों को आवाज देता है.

Waqf Amendment Bill के विरोध में AIMPLB ने जारी किया पोस्टर 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पोस्टर जारी कर कहा है कि हम भारतीय मुसलमानों को यह अहसास है कि वक्फ संशोधन बिल अवकाफ को हड़पने की एक सोची समझी साजिश है, जिसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा. मिल्लत-ए-इस्लामिया वक्फ संशोधन बिल को खारिज करता है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ बिल के खिलाफ 13 मार्च को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. बोर्ड के प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास ने बताया कि यह प्रदर्शन 13 मार्च को होना था, लेकिन होली की छुट्टियों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है और उस दिन संसद की बैठक भी नहीं होगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के लिए कई सांसदों को आमंत्रित किया गया है.

वक्फ संसोधन बिल क्या है ?

भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और विनियमन को नियंत्रित करने वाले वक्फ अधिनियम है जिसके 1995 में किये गये  संशोधन के बाद अब सरकार एक बार फिर से इस बिल में संशोधन करने जा रही है.इस अधिनियम संशोदन का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना, जवाबदेही, पारदर्शिता बढ़ाना और वक्फ अधिनियम करना है.

इस्लाम मानने वालों के यहां दान में दी जाने वाली संपत्तियों की देखभाल के लिए एक बोर्ड का गठन किया गया है, जिसे वक्फ बोर्ड के नाम से जाना जाता है.ये बोर्ड सभी वक्फ यानी दान की गई चल अचल संपत्तियों की देखभाल करता है. हर राज में एक वक्फ बोर्ड है जो इस्लामिक रीति रिवाजों के हिसाब से मिले दान की संपत्तियों  का ब्योरा रखता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news