Tuesday, January 13, 2026

खाटू श्याम दर्शन के बहाने विवाहित महिला से दुष्कर्म, दोस्त गिरफ्तार

नई दिल्ली|गाजियाबाद की एक महिला को राजस्थान के होटल में बेहोश कर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में रहती है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहती है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी समय से खराब चल रही थी, जिसके चलते वह नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात राजनगर एक्सटेंशन की पाम रिसोर्ट सोसाइटी में रहने वाले रवि वर्मा से हुई, जिसने खुद को गाजियाबाद में कपड़ों का बड़ा व्यापारी बताया और नौकरी दिलाने का भरोसा दिया।सौतेली मां ने 6 साल की बेटी का किया मर्डर, शरीर पर मिले कचोटने-पीटने के निशान मदद कर जीता भरोसा रवि वर्मा ने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहा है और लौटकर उसे काम दिलवा देगा। आर्थिक तंगी के चलते उसने आरोपी पर भरोसा कर लिया। कुछ समय बाद आरोपी ने सहानुभूति दिखाते हुए घर आकर राशन और जरूरत का सामान दिया और खुद को मददगार व शुभचिंतक के रूप में पेश किया।पीड़िता के मुताबिक, इसी बीच उसके पति का एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान रवि वर्मा फिर मिठाई और कपड़े लेकर घर लाया और कहा कि खाटू श्याम न जाने के कारण ही यह सब हुआ है। लगातार बातों और भरोसे के चलते वह पूरी तरह आरोपी के प्रभाव में आ गई।होटल में मिली महिला की लाश, चेहरे पर खरोंच; गाजियाबाद में हत्या से हड़कंप खाटू श्याम दर्शन के लिए गया था साथ महिला का कहना है कि 16 नवंबर 2024 को रवि वर्मा उसे खाटू श्याम के दर्शन के लिए अपने साथ ले गया। वहां पहुंचने के बाद उसने जल्द दर्शन कराने का बहाना बनाकर नहाने के लिए एक होटल में कमरा ले लिया। आरोप है कि कमरे में आरोपी ने उसे पानी पिलाया, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगा और वह होश में नहीं रही। इसी हालत का फायदा उठाकर रवि वर्मा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है रवि ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया।मंदिर में शादी का नाटक, पत्नी बनाकर गाजियाबाद में रखा, रेप में 20 साल की जेल राजस्थान पुलिस को केस भेजा, वहां से लौटाया एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि घटनास्थल राजस्थान का होने के कारण मामले को वहां ट्रांसफर कर दिया गया था, लेकिन राजस्थान पुलिस ने घटनाक्रम की शुरुआत बताकर केस को वापस गाजियाबाद भेज दिया। इसी क्रम में 8 जनवरी को नंदग्राम थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। पीड़िता के बयान, मेडिकल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Latest news

Related news