नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में एक लिव-इन पार्टनर ने शराब के विवाद में अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने महिला के शव को कार में छोड़ दिया और नशे की हालत में सो गया। सुबह पड़ोसी की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से द्वारका जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कार में ही बंद कर दिया और खुद जाकर सो गया। बुधवार सुबह एक पड़ोसी की सूचना पर पुलिस ने कार से महिला का शव बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के छावला इलाके का है। यहां 26 नवंबर की सुबह दीनपुर एक्सटेंशन इलाके में पड़ोसियों ने एक कार के एक महिला को बंद देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कार की पिछली सीट पर एक मृत महिला मिली। जांच में पता चला कि मृतक महिला उसी इलाके के 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

