Friday, October 24, 2025

एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाला इशांत उर्फ इशू एनकाउंटर में घायल, पैर में लगी गोली

- Advertisement -

फरीदाबाद: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव पर हुई फायरिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर के दौरान इशांत के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम को इशांत के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। घेराबंदी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया। उसे मौके से काबू कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इशांत गांधी इस वारदात का मुख्य आरोपी है, जिसने हाल ही में गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव पर फायरिंग की थी। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर सनसनी फैला दी थी।

जानें पूरा मामला

बता दें कि 17 अगस्त को एल्विश के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। सीसीटीवी कैमरा के वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग हेलमेट पहने हुए एल्विश के घर के बाहर आए और ताबड़तोड़ 24 राउंड फायरिंग की। इसके बाद फरार हो गए। गनीमत रही कि उनके पिता, मां, केयरटेकर या अन्य कोई इस हमले में हताहत नहीं हुआ। एल्विश के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी। सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एल्विश ने बैटिंग ऐप प्रमोट करके कई घरों को बर्बाद कर दिया। इसलिए ये हमला किया। इस हमले के बाद एल्विश के परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है। 8 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

एल्विश यादव के पिता ने क्या बताया था

एल्विश के पिता ने पुलिस को बताया था कि सुबह 5-6 के बीच अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले। हालांकि इस हमले में किसी को कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। एल्विश भी उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। एल्विश यादव के घर पर हमला करने वाले तीनों बदमाश कहां से आए और किधर गए, इसको लेकर अभी पुलिस छानबीन कर रही थी। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। एल्विश के परिवार की ओर से अभी तक इससे पहले किसी तरह की धमकी की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि वह हर एंगल से जांच कर रही है। समझा जा रहा है कि यह डराने या धमकाने के लिए फायरिंग की गई है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news