नई दिल्ली | एम्स नई दिल्ली ने दूर-दराज से आने वाले मरीजों को ठहरने की बेहतर सुविधा देने के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. अब एम्स ने विश्राम सदन में कमरे आवंटन की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है. रविवार को एम्स निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास ने इस संबंध में एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया. नई व्यवस्था के तहत श्री साईं विश्राम सदन और राजगढ़िया विश्राम सदन में मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए कमरे की बुकिंग अब ऑनलाइन सिस्टम के जरिए की जाएगी. यह व्यवस्था पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर काम करेगी.
कमरे की उपलब्धता चेक करने के लिए लिंक
नई व्यवस्था के तहत मरीजों को कमरे के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विश्राम सदन में रिपोर्ट करना होगा, ताकि प्रक्रिया शुरू की जा सके. कमरों की उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन डैशबोर्ड के लिंक पर देखी जा सकेगी.
[https://appointment.aiims.edu/vishram-sadan/dashboard]
(https://appointment.aiims.edu/vishram-sadan/dashboard)
एम्स के अनुसार डिजिटल सिस्टम से पारदर्शिता में वृद्धि होगी, गलतियों में कमी आएगी और काम भी तेज होगा. इससे मरीजों को बेहतर और सुविधाजनक सेवा मिल सकेगी

