Tuesday, November 18, 2025

दिल्ली में पहली बार K-9 क्लिनिक शुरू, जांबाज डॉग्स को मिलेगा स्पेशल मेडिकल ट्रीटमेंट

- Advertisement -

नई दिल्ली: बीएसएफ ने अपने डॉग्स के इलाज के लिए दिल्ली में पहली बार के 9 क्लिनिक खोला है। यहां डॉग्स का फुल बॉडी चेकअप करने से लेकर अगर उन्हें कोई इंजरी हो जाती है या फिर हेल्थ संबंधित कोई और समस्या होगी, उन सभी का एडवांस और मॉडर्न इक्विपमेंट के माध्यम से इलाज किया जाएगा। बीएसएफ ने यहां अपने वेटरनरी डॉक्टरों की पूरी टीम तैनात की है। इसका फायदा न केवल बीएसएफ को बल्कि दिल्ली पुलिस, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस समेत सीआईएसएफ और तमाम सुरक्षा बलों के डॉग्स को भी मिलेगा। क्योंकि, इनमें से किसी के पास भी दिल्ली-एनसीआर में अपना कोई डॉग्स के लिए क्लिनिक नहीं है।

14 नवंबर को इसकी ओपनिंग की
बीएसएफ ने यह के 9 क्लिनिक दिल्ली में आरके पुरम स्थित अपने डीआईजी हेडक्वॉर्टर कैंपस में खोला है। बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने 14 नवंबर को इसकी ओपनिंग की। वीएसएफ की डॉग यूनिट के चीफ डीआईजी डॉक्टर गोपेश नाग (वेटरनरी) ने एनबीटी को बताया कि यहां जानवरों के एक्सपर्ट अपनी सर्विस देंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा बीएसएफ के दिल्ली-एनसीआर और आसपास में के 9 यूनिट के डॉग्स को तो मिलेगा जी।

दिल्ली के आरके पुरम में DIG हेडक्वॉर्टर कैंपस में खुला
साथ ही हर साल 26 जनवरी पर राजस्थान और गुजरात से आने वाले बीएसएफ के ऊंट दस्ते को भी इसका बड़ा फायदा मिलेगा। क्योंकि, दिल्ली-एनसीआर में अभी तक किसी भी पुलिस फोर्स के पास के 9 क्लिनिक नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के इस क्लिनिक में डॉग, ऊंट और घोड़ों का भी इलाज किया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया आरएम कि इस क्लिनिक में जानवरों के इलाज के लिए तमाम आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इससे पहले बीएसएफ को भी दूसरे सरकारी या गैर-सरकारी क्लिनिक की सेवाएं लेनी पड़ती थी। लेकिन, अब बीएसएफ का यह अपना एक्सक्लूसिव के-9 क्लिनिक ओपन हो गया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news