Wednesday, October 15, 2025

सब्जियों की बढ़ती कीमतों से परेशान दिल्लीवासी, दिवाली से पहले घटेंगे दाम, फलों पर रहेगी महंगाई का असर

- Advertisement -

Delhi vegetable prices : पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के बढ़े दामों से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. कारोबारियों का दावा है कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के रेट में कमी आएगी क्योंकि, लोकल एरिया से सब्जियों की सप्लाई शुरू होने वाली है. वहीं, दिवाली की वजह से सेब से लेकर अनार की कीमतों में उछाल आ सकता है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों से सब्जियां दिल्ली की अलग-अलग मंडियों में आती है.

Delhi vegetable prices : गोभी की कीमत ने 100 के पार

हालांकि इस बार हुई बारिश की वजह से कई जगहों पर सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. आजादपुर सब्जी मंडी के एक कारोबारी ने बताया कि महाराष्ट्र से गोभी की सप्लाई ठप होने से गोभी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. अभी गोभी सिर्फ गुजरात से ही आ रही है. जिसकी वजह से रिटेल में गोभी की कीमत ने 100 रुपये का आंकड़ा छू लिया है. यही हाल, शिमला मिर्च से लेकर कई सब्जियों का है.

सब्जियों के रेट कम हो जाएंगे

कारोबारी विजय ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में हरी सब्जियों की आवक लोकल एरिया से शुरू हो जाएगी, जिससे सब्जियों के रेट कम हो सकेंगे. कच्चा केला से लेकर गोभी, गाजर के दाम बेहद कम होंगे. वहीं, आजाजदपुर फल मंडी के कारोबारी सोनिक सदाना ने बताया कि दिवाली के मौके पर कई लोग गिफ्ट के तौर फल भी देते है. ऐसे में सेब, अनार की डिमांड बढ़ जाती है. उम्मीद है कि कुछ दिनों में सेब और अनार के दाम बढ़ सकेंगे. सोनिक ने बताया कि मंडी में सेब की थोक कीमत 30 रुपये से लेकर 140 रुपये तक है, जबकि अनार की कीमत 70 रुपये से लेकर 150 रुपये तक है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news