नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने यमुनापार और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। नंद नगरी फ्लाईओवर के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में फंड की कमी नहीं होगी। यमुनापार विकास बोर्ड और ग्रामीण विकास बोर्ड के लिए एक-एक हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। सरकार दिल्लीवासियों के जीवन को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह दोनों वह बोर्ड हैं जिसे पूर्व की सरकार ने खत्म कर दिया था। उन्होंने ने कहा कि हमारी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्लीवासियों का जीवन सुगम बनाने के लिए विकास की जितनी मर्जी परियोजनाएं बनाएं। किसी में फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।