Friday, October 24, 2025

बड़ी कार्रवाई! दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ध्वस्त किया सेक्सटॉर्शन गैंग, देशभर में ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

सोशल मीडिया के जरिए झांसे में लेकर अश्लील वीडियो बनाना और फिर ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले सेक्सटॉर्शन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में फैले एक बहुस्तरीय साइबर फ्रॉड और सेक्सटॉर्शन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 6 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उनके पास से पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, 2 लैपटॉप, 8 चेक बुक, 15 डेबिट कार्ड और दर्जनों फर्जी बैंक दस्तावेज बरामद किए हैं.. इतना ही नहीं, आरोपियों के पास से कई अश्लील वीडियो और तस्वीरें भी मिली हैं, जिन्हें ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल किया जा रहा था. इस गोरखधंधे की पैसे की कुल हेराफेरी 5 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि क्राइम ब्रांच को 24 मई को न्यू अशोक नगर इलाके में फर्जी बैंक खाता किट की एक बड़ी खेप की सूचना मिली थी. मौके पर की गई कार्रवाई में उज्जवल पांडे, गौरव बरुआ और युग शर्मा नामक तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. इनसे मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली के मुंडका में छापेमारी की गई, जहां से दिलशाद अली नामक व्यक्ति के नेतृत्व में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ. इस कॉल सेंटर से लोगों को फर्जी बैंक लोन के झांसे में फंसाकर उनके डॉक्युमेंट्स मंगवाए जाते थे और फिर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर क्यूआर कोड भेजकर पैसे ठग लिए जाते थे.

ऐसे चलता था गोरखधंधा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि एक अलग गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जैसे फेसबुक और वहॉट्सऐप) का इस्तेमाल कर सेक्सटॉर्शन को अंजाम दे रहा था. सबसे पहले ये लोग फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे, फिर मैसेंजर के जरिए नंबर लेकर व्हाट्सऐप वीडियो कॉल करते थे. इस दौरान अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग की जाती थी. बाद में उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी जाती थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news