Thursday, October 17, 2024

Cold wave: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, दिल्ली में पारा 1.4 हुआ, 18 जनवरी के बाद मिलेगी ठंड से राहत

उत्तर भारत में शीत लहर (Cold wave) का प्रकोप जारी है. राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे की वजह से सबसे ज्यादा असर ट्रेनें पर पड़ा है. रेलवे की ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में यलो अलर्ट भी जारी किया है.

सोमवार दिल्ली में इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा

ये भी पढ़ें- Nepal plane crash: पोखरा में फिर शुरु हुआ राहत बचाव कार्य, रेस्क्यू टीम को मिला ब्लैक बॉक्स

दिल्ली में ठिठुरन बढ़ती ही जा रही है सोमवार यानी आज का सुबह दिल्ली में इस मौसम का सबसे ठंडी सुबह रही. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी के लोधी रोड पर सुबह का तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस जबकि सफदरजंग पर 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी का कहना है कि शीत लहर (Cold wave) का ये कहर 16 से 18 जनवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान पूरे उत्तरी पश्चिमी भारत में शीतलहर (Cold wave) की स्थिति बनी रहेगी.

ठंड के बाद होगा बारिश और बर्फबारी का अटैक

पहाड़ों में 18 से 20 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मौसम कार्यालय के अनुसार 18 से 20 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 जनवरी तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

कोहरे के कारण 13 ट्रेने लेट चल रही है

वहीं कोहरे की वजह से रेलवे का भी बुरा हाल है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोहरे के चलते ट्रेनों के लेट होने की वजह से कई ट्रेनों को शेड्यूल करना पड़ा है. जबकि बहुत सी ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे ने जानकारी दी है कि फिलहाल कोहरे के कारण उत्तर रेलवे में भारतीय रेलवे की 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.


दिल्ली में हो सकता है “शीत दिवस”, यलो अलर्ट भी जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए तीन दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत राजधानी में 16 से 18 जनवरी के बीच ‘शीत दिवस’ रहने की संभावना भी जताई है. ‘शीत दिवस’ उसे कहा जाता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो.
हालांकि अच्छी खबर ये है कि 18 जनवरी के बाद तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. तबतक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में 18 तारीख तक शीतलहर (Cold wave) जारी रहेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news