दिल्ली : भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देशभर में आजादी का यह पर्व उत्साह और गौरव के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सीएम में ध्वजारोहण किया। इससे पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया।
सीएम ने कहा कि राष्ट्रभक्तों के साहस, त्याग एवं बलिदान के फलस्वरूप ही 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। सीएम ने कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह उन्हीं अमर वीरों की देन है। यह राष्ट्र सदैव उनकी ऋणी रहेगा।