Thursday, April 24, 2025

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने निमंत्रण को लेकर दिया बड़ा बयान

दिल्ली :  अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. पूरे शहर को सजाया गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां अयोध्या के राम मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगी, वहीं रामनगरी अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.

Arvind Kejriwal
                                                                     Arvind Kejriwal

दिव्य और पवित्र अनुष्ठान शुरू हो चुका है. इसे लेकर भक्तों में भारी उत्साह है. इसके लिए नेताओं और अभिनेताओं से लेकर अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने निमंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Arvind Kejriwal- निमंत्रण से कोई फर्क नहीं पड़ता

उन्होंने कहा है कि मेरे पास एक लेटर आया था, जिसमें बताया गया कि मुझे 22 जनवरी का निमंत्रण देने लोग आएंगे, लेकिन अभी तक नहीं आए. उसने अयोध्या में काफी ज्यादा वीआईपी और वीवीआई के उपस्थिति के बारे में भी बताया. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, “मैं अपनी पत्नी, माता-पिता और बच्चों के साथ जाना चाहता हूं. कोई बात नहीं मैं सपरिवार बाद में चला जाऊंगा.” उन्होंने कहा, “मुझे 22 तारीख को अपना कार्यक्रम खाली रखने के लिए कहा गया था, लेकिन उसके बाद अभी तक कोई निमंत्रण नहीं आया. उस पत्र में लिखा था कि सुरक्षा और वीआईपी मूवमेंट की दृष्टि से केवल एक व्यक्ति को आना है. मैं अयोध्या अपने पूरे परिवार को लेकर जाना चाहता हूं, मेरे माता-पिता को अयोध्या जाने का बहुत मन है लेकिन निमंत्रण से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं अयोध्या जाऊंगा”

ये भी पढ़ें : ShriRam Mandir Pran Pratishtha : महावीर मंदिर से RamRath रवाना,घर-घर जाकर लोगों से दीप जलाने का करेगा आह्वाण

आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को को बताया था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और इसके दोपहर एक बजे तक संपन्न होने की संभावना है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंत में मोदी का भाषण देने का कार्यक्रम है, जिसमें 8,000 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news