Friday, November 28, 2025

स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ दायर चार्जशीट में बड़े आरोप

- Advertisement -

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ 1077 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 43 गवाहों के बयान शामिल हैं। बीते 4 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस द्वारा दायर उस चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया जिसमें स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पर एक निजी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट अनिमेश कुमार ने पुलिस से एक धारा पर स्पष्टीकरण मांगा था, जिसे अदालत में मौजूद एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर राघव खुराना ने स्पष्ट किया। इसके बाद अदालत ने चार्जशीट स्वीकार कर ली। पटियाला हॉउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तिहाड़ जेल से पेश हुए चैतन्यानंद ने अदालत में दावा किया कि जेल में एक एएसआई ने उनके साथ हाथापाई की है। उन्होंने कहा कि वे सीनियर सिटीजन हैं और उनके साथ मारपीट की गई। अदालत ने इस शिकायत पर कहा कि मामले की सुनवाई 29 नवंबर को की जाएगी। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं की शिकायत पर दर्ज किए गए इस मामले में पुलिस ने 1077 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इसमें 43 गवाहों के बयान शामिल हैं। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news