Tuesday, September 26, 2023

मनीष सिसोदिया के बयान को सीबीआई ने किया खारिज और बताया भ्रामक

दिल्ली

सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें मनीष सिसोदिया ने पिछले दिनों दिल्ली में सीबीआई के एक लीगल एडवाईजर की आत्महत्या के पीछे सीबीआई का प्रेशर बताया था.मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सीबीआई उनपर गलत केस बनाने को लेकर उक्त लीगल एडवाईजर पर दबाव बना रही थी, जिसे वह झेल नहीं पाया.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिन में एक पत्रकार वार्ता में कहा था कि आत्महत्या करने वाले अधिकारी पर उनको लेकर बहुत दबाव था,जिसे वह बर्दश्त नहीं कर पाया । इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने केन्द्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

दरअसल मनीष सिसोदिया के खिलाफ आबकारी घोटाला में शामिल होने का आरोप है औऱ सीबीआई की टीम इसकी जांच पडताल कर रही है .सीबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है और गलत है ।

Latest news

Related news