Thursday, January 29, 2026

Bharat Jodo Yatra: दिल्ली में मरघट हनुमान मंदिर के दर्शन के साथ फिर शुरु हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

9 दिन के विश्राम के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) फिर शुरु हो गई है. यात्रा दिल्ली से शुरु हुई है और शाम तक लोनी बॉर्डर से यूपी में प्रवेश कर जाएगी. मंगलवार सुबह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मरघट हनुमान मंदिर पहुंचे. यात्रा शुरु करने से पहले राहुल ने भगवान के दर्शन किए.

ये भी पढ़ें-DELHI SULTANPURI: ऑफ द रिकार्ड पुलिस ने किये की खुलासे,सेक्सुअल एक्ट की संभावना कम-सूत्र

राहुल गांधी पीओके में करें यात्रा-उमा भारती

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर एक बार फिर बीजेपी की तरफ से हमला किया गया है. इस बार बीजेपी की फायर ब्रेंड नेता उमा भारती ने राहुल गांधी पर हमला किया है. उमा भारती ने कहा, “ राहुल गांधी को अपनी यह यात्रा पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके तक भी ले जानी चाहिए और पीओके को भारत से जोड़कर (Bharat Jodo Yatra) ही वापस लौटना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक पीओके भारत से जुड़ न जाए तब तक राहुल गांधी वहीं रहें, बिना जोड़े न लौटें.”
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बारे में पूछे गए सवाल पर उमा भारती ने कहा, “मेरे को तो यही समझ नहीं आया कि भारत जोड़ना क्यों है, क्योंकि टूटा कहां से है? पहले ये तो बताओ भारत टूटा कहां है. टूटा तो तब था जब पाकिस्तान बना. वह तो जवाहर लाल नेहरू के जमाने में हुआ. हमने तो टूटे हुए को जोड़ लिया और धारा 370 को हटा दिया. हम तो जोड़ने का काम कर रहे हैं.”

Latest news

Related news