Sunday, June 22, 2025

दिल्ली में ब्यूटीशियन से लूटपाट, 10 घंटे में ही पकड़े बदमाश

- Advertisement -

नई दिल्ली। दिल्ली में फ्रीलांस ब्यूटीशियन महिला से हुई लूटपाट के मामले में थाना कोतवाली की टीम ने 10 घंटे के भीतर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान दरिया गंज के अरिजीत अरोड़ा और रवि मलिक के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी, लूटा हुआ बैग और लूटे गए पैसे का कुछ हिस्सा छह हजार रुपये नकद और दरवाजे की दो चाबियां बरामद की हैं।

उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जतन सिंह और एसआइ विनोद नैन (चौकी इंचार्ज लाल किला) की देखरेख में गठित टीम कांस्टेबल भरत और अन्य ने शांति वन में मिलने वाले सभी मार्गों की फुटेज का विश्लेषण करते समय, एक संदिग्ध स्कूटी देखी और संदिग्धों को सड़क पर एक बैग फेंकते हुए देखा गया। सुरागों पर काम करते हुए और पीछे के रास्तों को स्कैन किया और सूचना के आधार पर दोनों को धर दबोचा।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं। सुबह लाल किले के पीछे दिल्ली चलो पार्क के सामने एक आटो में यात्रा कर रही एक महिला से बैग लूटने की घटना में अपनी भूमिका कबूली। पीड़िता पेशे से फ्रीलांस ब्यूटीशियन है। वह आटो में सवार होकर दरियागंज से अपने घर की ओर लौट रही थीं। वह रिंग रोड, लाल किले के पीछे, दिल्ली चलो पार्क के सामने पहुंचीं।

इसी दौरान ग्रे रंग की स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति उनके आटो के पास आए और पीछे बैठे व्यक्ति ने उनका पर्स छीनने की कोशिश की जिसमें 20 हजार रुपये एक चांदी की चेन और कुछ दस्तावेज थे। शिकायतकर्ता ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पीछे बैठे व्यक्ति ने उनका पर्स जबरदस्ती छीन लिया, जिससे वह आटो से नीचे गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news