Saturday, August 30, 2025

कुछ ही देर में धमाका करने की चेतावनी से प्रशासन अलर्ट, कॉलेजों में सख्त निगरानी

- Advertisement -

दिल्ली के 20 से ज्यादा कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत लगभग 20 कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल रिसीव हुए हैं, जिनकी जानकारी पुलिस विभाग को दी गई तो हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें आनन-फानन में बम और डॉग स्क्वायड को लेकर कॉलेजों में पहुंची। सर्च ऑपरेशन में कॉलेजों के अंदर कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली और धमकी फर्जी निकली। पुलिस ने शक जताया है कि धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने VPN का इस्तेमाल किया था।

8 दिन पहले भी आए थे धमकी भरे ईमेल
बता दें कि पिछले 5 दिन में 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन दिल्ली के स्कूलों, कॉलेजों और अस्पताल को बार-बार धमकी मिलने का मामला गंभीर मुद्दा बन गया है। गत 20 अगस्त को भी दिल्ली के 50 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। नजफगढ़, मालवीय नगर, प्रसाद नगर, करोल बाग समेत कई इलाको के स्कूलों में धमकी भरे ईमेल आए थे, जिन पर दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया था।

दिल्ली पुलिस ने बम और डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था। दमकल विभाग ने भी कैंपस खंगाला था, लेकिन कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक सामग्री सर्च ऑपरेशन में नहीं मिली थी। वहीं जांच करने पर पता चला कि धमकी भरा ईमेल ‘टेरराइजर्स 111’ नामक ग्रुप द्वारा भेजा गया था। 25000 अमेरिकी डॉलर, क्रिप्टोकरेंसी में 5000 डॉलर की फिरौती भी मांगी गई थी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं।

21 और 22 अगस्त को भी मिली थी धमकी
बता दें कि 21 अगस्त को दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। प्रसाद नगर के आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को, द्वारका सेक्टर-5 के बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को, छावला के राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल को, द्वारका सेक्टर-1 के मैक्सफोर्ट स्कूल को और द्वारका सेक्टर-10 के इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल को धमकी भरे ईमेल आए थे। बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पूनम गुप्ता ने पुलिस को कॉल करके धमकी मिलने की जानकारी दी थी। दिल्ली पुलिस की साइबर फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।

इससे अगले दिन 22 अगस्त को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 समेत कम से कम 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले थे। आकाश पब्लिक स्कूल, क्रीसेंट पब्लिक स्कूल, ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल समेत कई स्कूलों में दिल्ली फायर सर्विस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। छात्रों को घर भेजकर स्कूलों को पूरी तरह खाली कराकर कोना-कोना खंगाला गया था। इससे पहले 18 अगस्त को द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) समेत 32 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे और जांच करने पर धमकी फर्जी निकली थी। जनवरी महीने से लगातार धमकियां मिल रही हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news