प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन बुधवार (17 सितंबर) को देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा कई राज्यों की सरकार ने भी अपने यहां कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया. राजधानी दिल्ली में माई कंट्री फर्स्ट: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी नाम से भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्रालय ने आयोजित किया.
दिल्ली सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा पर आधारित माई कंट्री फर्स्ट: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी नाम से कार्यक्रम की संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन गुरुवार (18 सितंबर) शाम 6 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में किया गया. इस संगीतमय प्रस्तुति के जरिये पीएम मोदी के बाल्यकाल, किशोरावस्था, युवावस्था के साथ-साथ राजनीतिक संघर्ष से जुड़े सभी आयामों को प्रदर्शित किया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं.
मनोज मुंतशिर ने तैयार की संगीतमय संध्या की रुपरेखा
इस खास संगीतमय संध्या की रुपरेखा और प्रस्तुति मशहूर गीतकार तथा लेखक मनोज मुंतशिर ने तैयार की. कार्यक्रम में पीएम मोदी के जीवन की प्रेरणादायक गाथा को बी प्राक के साथ-साथ कई अन्य दिग्गज कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुतियों, भावपूर्ण कथानक तथा भव्य मंचीय प्रदर्शनों के जरिए पेश किया गया.
कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली सरकार में कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं.
जन-जन तक संदेश देने का यह अभिनव प्रयासः जेपी नड्डा
माई कंट्री फर्स्ट: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी के आयोजन को लेकर जेपी नड्डा ने कहा, “माई कंट्री फर्स्ट: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ नरेंद्र मोदी महज एक सांस्कृतिक प्रस्तुति ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी जीवन और निर्णायक नेतृत्व की प्रेरक यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का एक अभिनव प्रयास भी है.” उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी का जीवन सदैव एक ही लक्ष्य सेवा ही संकल्प और राष्ट्र प्रथम के इर्द-गिर्द रहा है और यही इस प्रस्तुति का मूल भाव भी है.”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “यह कार्यक्रम हमें पीएम मोदी की प्रेरक यात्रा से जोड़ता है, जो राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देता है.” वहीं दिल्ली सरकार में कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम महज सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं बल्कि पीएम मोदी के असाधारण नेतृत्व की प्रेरक यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश है. यह आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा.