Friday, September 5, 2025

“25–29 सितंबर में नोएडा में तीसरा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: 80 देशों से 500+ बायर्स और रिकॉर्ड स्टॉल बुकिंग के साथ ग्लोबल बिज़नेस का महाकुंभ

- Advertisement -

नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्स्पो मार्ट एंड सेंटर में यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक होगा। इस बार शासन ने मोबाइल ऐप तैयार कराया है, जिसमें इवेंट से जुड़ी सभी जानकारी होगी। देशी और विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और उनके खाने का खास ख्याल रखा जाएगा। ट्रांसपोर्ट से लेकर कंट्रोल रूम बनेगा। खाओ-पीयो गली में स्वादिष्ट व्यंजनों का तड़का लगेगा, जिसमें लोग यूपी के विभिन्न शहरों के व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। गुरुवार को डीएम मेधा रूपम, इंडिया एक्स्पो सेंटर एंड मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार और एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे ने यह जानकारी दी। डीएम ने कहा कि इस बार 16 हॉल में प्रदर्शनी लगेगी। ट्रेड शो में बिजनेस का टाइम सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा। आम जनता के लिए दोपहर 3 बजे से 8 बजे तक फ्री एंट्री रहेगी। 5 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। सरकार के प्रयास से 80 देशों से लोगों के आने की उम्मीद है। जो निर्यात में इच्छुक है, उनके साथ काम करेंगे।
  
यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप लॉन्च होगा
इस बार यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जो बायर्स और एग्जीबिटर्स और अन्य लोगों को रियल-टाइम अपडेट, नेविगेशन और अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा। मेहमानों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाया जाएगा। डीएम ने बताया कि ट्रेड शो में सुविधा, सुरक्षा और आवश्यकताओं पर बल दिया जा रहा है। कंट्रोल रूम बनाकर कई टीमों को तैनात किया जाएगा। शिकायतें आने पर निस्तारण तुरंत कराया जाएगा। इसकी निगरानी वह खुद करेंगी।

पहली बार कलर कोडिंग
ट्रेड शो में मंडलो को जोड़ा जाएगा। प्रमुख स्कूल, उद्योग, अस्पताल ट्रेड शो का हिस्सा बनेंगे। उद्योग के साथ उनके संस्थानो की जानकारी होगी। स्कूल और कॉलेजो की जो बसे आएंगी, उनके नंबर, चालक के नंबर के साथ सहयोगी लगाए जाएंगे। स्कूलों को कलर कोड दिए गए है। ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता, विविध ओडीओपी उत्पादो, सांस्कृतिक विरासत और बहु-क्षेत्रीय निवेश अवसरों का प्रदर्शन किया जाएगा। बैटल ऑफ बैंड्स, एआई और रोबॉटिक्स, बिजनेस आइडिया प्रतियोगिताएं होगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news