Delhi Yellow alert : अगर आप नये साल के जश्न के लिए दिल्ली में अपने घरों से बाहर निकल कर पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानी 27-28 दिसंबर के लिए वेदर एलर्ट जारी किया है . दिल्ली मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले दो दिन तेज तूफानी हवाएं चलेगी और बारिश भी होगी. मौसम विभाग ने दिल्ली में धने घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Delhi Yellow alert : शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ ही बारिश होने की संभावना बन रही है. बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान और गिरेगा. दिल्ली वेदर डिपार्टमेंट का अनुमान है कि गुरुवार रात से ही मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलेगा औऱ शुक्रवार आते आते ये बिकराल रुप ले लेगा. शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में तूफानी हवाएं चलने की आशंका है. हवा के साथ साथ अगले 48 घंटे तक बारिश और कोहरे का कहर बना रहेगा. मौसम विभाग ने मौसम के बदलने की आशंका को देखते हुए दिल्ली में यलो एलर्ट जारी किया है.
मौसम को लेकर ये पूर्वानुमान है कि दो दिन तक तेज हवा और बारिश के बाद भी राहत मिलने की उमीद कम है, क्योंकि हवा और बारिश रुकने के बाद रविवार रात से कोहरे का प्रकोप शुरु होगा. जिसके कारण यातायात और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ने की संभावना है.
दिल्ली में पिलहाल मैसं अच्छा है और शहर के सभी इलकों में अच्छी धूप निकली हुई है. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक ही है. गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.