Wednesday, March 12, 2025

दिल्ली में डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद में जिस महिला को गोली लगी थी,उसकी इलाज के दौरान हुई मौत

दिल्ली के समयपुर बादली में डीजे बंद करने के विवाद में जिस महिला को गोली मार दी गई थी, उस महिला की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला को गले में गोली मारी गई थी.

मामला 6 दिन पहले यानी 3 अप्रैल का है.नई दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक महिला का पड़ोसी द्वारा डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया. रंजू नाम की 30 वर्षीय महिला ने डीजे की तेज आवाज से परेशान होकर उसे बंद करने के लिए कहा, जिसपर विवाद हो गया और डीजे चला रहे ने शख्स ने रंजू को गोली मार दी .गोली सीधे रंजू के गले में लगी. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. 30 साल की रंजू 8 महीने की गर्भवती थी. घटना के तुरंत बाद उसका गर्भपात हो गया था.

इलाज के दौरान हुई महिला की मौत

रंजू का पिछले 6 दिन से इलाज चल रहा था लेकिन रविवार को आखिरकार उसने दम तोड़ दिया .पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन उन्हे पीसीआर पर कॉल मिली थी, बाद में घटनास्थल का मुआयना करने पर घटना की जानकारी मिली. महिला की भाभी से मिले बयान के आधार पर पुलिस ने हरीश और अमित नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मामले में अबतक दो लोग गिफ्तार

चश्मदीदों के मुताबिक हरीश उसी कॉलोनी में सड़क के उस पार रहता है. 2/4/23 को हरीश के पुत्र के लिए “कुंवा पूजन” का कार्यक्रम था जिसमें डीजे बज रहा था. रात करीब 12.15 बजे तेज आवाज सुनकर मैं और मेरी भाभी रंजू बालकनी में आ गए और हरीश से डीजे बंद करने के लिए कहा. जिसपर नाराज होकर उसने बंदूक तान ली और फायरिंग कर दी. गोली सीधे रंजू के गले में लगी. भाभी के बयान पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307/34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. हरीश और अमित दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news