दिल्ली : राजधानी दिल्ली में यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ने के कारण निचले इलाकों के अलावा अब दूसरे इलाकों में भी पानी भरने लगा है.आज सुबह यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से 3 मीटर से भी ज्यादा उपर (208.46) पर पहुंच गया.लगातार निचले इलाको से लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.
ट्रैफिक विभाग की एडवायजरी
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने यातायात को लेकर एडवायजरी जारी की है. यमुना के पास पड़ने वाली सड़कों पर पानी भर गया है. प्रगति मैदान टनल बंद है, जिसके कारण नोयडा गाजियाबाद की ओर से दिल्ली आने वाले लोगों की परेशानी काफी बढी हुई है. लोग लंबे लंबे जाम में फंस रहे हैं. इसे देखते हुए हुए दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने सलाह दी है कि लोग कुछ रास्तों पर जाने से बचें.
Traffic Advisory
Due to rise in water level of Yamuna and consequent inundation of low lying areas, traffic movement is diverted on some roads. Please follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/mO7q0dj2yE
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 13, 2023
महात्मा गांधी मार्ग पर आइपी फ्लाईओवर से चांदगी राम अखाड़ा की ओर जाने से बचें
महात्मा गांधी मार्ग पर काली घाट मंदिर से दिल्ली सचिवायल की ओर जाने से बचें
आउटर रिंग रोड पर वजीरावाद पुलसे चांदगी राम अखड़ा की ओर जाने से बचें
बाढ की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों को डायवर्ट किया है
- आउटर रिंग रोड पर – (रोहणी से ISBT ) इस सड़क पर यातायात केवल GTK की ओर जाने खुला है.
- GTK ROAD से ISBT – इस सड़क पर यातायात बंद है, इसे दूसरी तरफ डायवर्ट किया गया है.
- GTK ROAD से आजादपुर अंदर मुबारकां चौक – ट्रैफिक को रोहिणी की तरफ मोड़ा गया .
- सिंघु बार्डर- यहां ट्रैफिक को कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रे-वे की ओर मोडा गया.
- मुबारकां चौक पर ट्रैफिक को पीड़ागढ़ी चौक और नरेला की तरफ डायवर्ट किया गया.
- भलस्वा में ट्रैफिक को पीड़ागढ़ी और नरेला की साइड डायवर्ट किया गया.
- हरियाणा और पंजाब से आने वाली पैसेंजर बसें सिंघु बोर्डर पर ही रोक दी जायेगी.
दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने लोगों से इन रास्तों से बचने की सलाह दी है .