Sunday, February 23, 2025

Delhi-NCR earthquake:रिक्टर पर 4.0 तीव्रता का आया भूकंप,लोग बोले-‘इससे पहले कभी ऐसे झटके महसूस नहीं किए’

सोमवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूकंप आया. भूकंप का झटका इतना जबरदस्त था कि लोगों में दहशत फैल गई.

रिक्टर पर भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई जा रही है

दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई. NCS के अनुसार, भूकंप नई दिल्ली में पाँच किलोमीटर की गहराई पर आया. एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 5.36 बजे दर्ज किए गए.

भूकंप के बाद आने वाले झटके की तीव्रता 1.2 से कम होगी: एनसीएस निदेशक

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सोमवार को दिल्ली एनसीआर में आए 4 तीव्रता के भूकंप को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद, “भूकंप के बाद आने वाले झटके की तीव्रता 1.2 से कम होगी, यह स्वाभाविक है क्योंकि इससे भूकंप ठीक हो जाएगा”.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा-अधिकारी तैयार रहें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और अधिकारी किसी भी झटके के लिए सतर्क हैं. उन्होंने कहा, “दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मैं सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने का आग्रह करता हूँ. अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं.”

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म X पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दी, जिनमें भाजपा और कांग्रेस दोनों के राजनीतिक नेता शामिल हैं, जिन्होंने झटकों को “मजबूत” बताया.

दिल्ली पुलिस ने पूछा लोगों का हाल

दिल्ली पुलिस ने भी X पर पोस्ट किया, जिसमें सहायता के लिए आपातकालीन संपर्क साझा किया गया। पोस्ट में लिखा था, “हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए #Dial112. #भूकंप.”

भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क इलाके में था

भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय राजधानी में धौला कुआं के झील पार्क इलाके में था, कुछ निवासियों ने बताया कि जमीन हिलने के साथ तेज आवाज भी आई. सोमवार को सुबह 5:36 बजे राजधानी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी गहराई पांच किलोमीटर थी. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, “भूकंप का केंद्र” पृथ्वी की सतह पर भूकंप की उत्पत्ति के ठीक ऊपर स्थित बिंदु को संदर्भित करता है.
इस क्षेत्र में, जिसके पास एक झील है, हर दो से तीन साल में छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते हैं. अधिकारी ने कहा कि 2015 में, यहाँ 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.

‘इस तरह के झटके पहले कभी महसूस नहीं किए’-स्थानीय निवासी

दिल्ली एनसीआर भूकंप लाइव अपडेट: सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आने से दिल्ली के कई निवासी चौंक गए.

भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए. सीता राम बाजार के निवासी अनिल कुमार ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने पहले कभी इतने तेज झटके महसूस नहीं किए. कुमार ने बताया कि वह दिल के मरीज भी हैं, जिसकी वजह से वह और भी घबरा गए, क्योंकि उन्होंने पहले कभी इस तरह के झटके महसूस नहीं किए थे.
नेहरू नगर निवासी अनिल ने बताया कि वह अपनी दो साल की बेटी को लेकर घर से बाहर निकल आए.
उन्होंने बताया, “बहुत तेज आवाज हुई और तेज झटके लगे. मैं और मेरी पत्नी बहुत डर गए. सबसे पहले हमने अपनी बेटी को उठाया और बाहर भागे.”

ये भी पढ़ें-18 लोगों की मौत की रेलवे ने शुरु की जांच, व्यवस्था बनाने के लिए हर बार हादसे का इंतजार क्यों ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news