Tuesday, March 11, 2025

Delhi MCD election: स्थायी समिति सीट पर बीजेपी के सुंदर सिंह जीते, आप उम्मीदवार को 0 वोट

Delhi MCD election: शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम के बाद दिल्ली एमसीडी की स्थायी समिति की आखिरी खाली सीट पर हुए मतदान में भाजपा उम्मीदवार सुंदर सिंह ने जीत दर्ज की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने 115 वोट हासिल कर सीट जीती, जबकि आप उम्मीदवार निर्मला कुमारी को मतदान के दौरान शून्य वोट मिले.

स्थायी समिति में बीजेपी के 10 तो आप के 8 सदस्य हो गए हैं

स्थायी समिति दिल्ली नगर निगम की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है. इस चुनाव परिणाम के साथ ही अब पैनल में भाजपा के 10 सदस्य हो गए हैं, जबकि सत्तारूढ़ आप के पास केवल आठ सदस्य हैं.

Delhi MCD election: आप मतदान में शामिल नहीं हुई

एमसीडी की स्थायी समिति की आखिरी सीट के लिए चुनाव तब हुए थे, जब इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों में भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह पद खाली हो गया था. यह पहली बार था जब आप और कांग्रेस पार्षदों की भागीदारी के बिना चुनाव हुआ.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की एकमात्र रिक्त सीट के लिए आज आम आदमी पार्टी (आप) की कड़ी आपत्ति के बाद चुनाव हुए. मतदान अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव की मौजूदगी में हुआ, जिन्हें महापौर और उप महापौर की अनुपस्थिति में पीठासीन अधिकारी बनाया गया था.

मेयर ने उपराज्यपाल की दखलअंदाजी पर जताया एतराज़

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश दिया था कि वे 5 अक्टूबर को स्टैंडिंग कमेटी के छठे सदस्य के लिए चुनाव करवाएं. आप ने चुनाव में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. इससे पहले मेयर ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि आज दोपहर 1 बजे चुनाव करवाने का जो आदेश जारी किया गया है, वह गैरकानूनी और असंवैधानिक है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल को सदन के कामकाज में दखल देने का अधिकार नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-DUSU elections: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, 1.40 लाख छात्र करेंगे वोट, पोस्टर, होर्डिंग हटाए जाने तक मतगणना पर रोक

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news