दिल्ली
दिल्ली में MCD चुनावों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक गतिविधियां बढ गई है. बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में MCD चुनाव के लिए एक समिति बनाई गई है जिसमें 22 लोगों के नाम शामिल हैं.दिल्ली में अगले महीने नगरपालिका की 250 सीटों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को मतगणना हो जायेगी. 7 नवंबर से शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर को समाप्त हो जायेगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय @JPNadda जी की सहमति से दिल्ली नगर निगम चुनाव हेतु दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति की घोषणा की जाती है।
इस समिति की प्रथम बैठक कल आयोजित होना निश्चित की गई है। pic.twitter.com/VE4FhKi4mC
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) November 9, 2022
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को MCD ELECTION के लिए चुनाव समिति की घोषणा की. इस समिति में 22 सदस्य रखे गये हैं, समिति की पहली बैठक आज होगी. बैठक में सभी 22 सदस्यों को शामिल होने के लिए कहा गया है.दो सदस्य विशेष तौर पर आमंत्रित हैं. अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मौजूदगी में बैठक होगी.
बीजेपी ने सभी 250 वार्डों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए समिति बना दी है. ये समिति अगले दो दिन में सभी वार्डो के लिए उम्मीदवारो के नामों का चयन करेगी.हर वार्ड से अब तक तीन तीन नाम लिये गये हैं. अगले दो दिन में नाम तय कर दिये जायेंगे. इस प्रक्रिया से जुड़े दिल्ली BJP के वरिष्ठ नेता के मुताबिक प्रत्येक वार्ड से तीन नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब उपयुक्त उम्मीदवारों के चयन के लिए सूची का मिलान सर्वेक्षणों से किया जाएगा.
250 वार्डों के लिए 15 हजार से ज्यादा नाम आये
दिल्ली के बीजेपी हेडक्वाटर में बुधवार को पार्टी अध्यक्ष जोपी नड्डा की मौजूदगी में देर शाम तक बैठक हुई , जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई, बैठक मे बताया गया कि 15 हजार स ज्यादा नाम चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर आये हैं.बताया गया कि इन 15 हजार नामों को केंद्रीय और राज्य के नेताओं, पूर्व पार्षदों, विधायकों और मंडल स्तर के पदाधिकारियों सहित स्थानीय नेताओं से नाम एकत्र किए हैं. पार्टी पर्यवेक्षकों ने इनके बारे में स्थानीय BJP नेताओं से उम्मीदवारों के बारे में जानकारी जुटाई है.