Monday, December 23, 2024

Delhi LG letter: दिल्ली में LG और CM के बीच लेटर वॉर शुरु हो गई है, LG और CM को चिट्ठी लिख मीटिंग के लिए किया आमंत्रित

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच चिट्ठी (Delhi LG letter) जंग जारी है. सोमवार को एलजी वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उन्हें मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है. एलजी की ये चिट्ठी (Delhi LG letter) केजरीवाल की उस चिट्ठी का जवाब है जो उन्होंने उन पर अपनी शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए लिखी थी.
एलजी वीके सक्सेना की चिट्ठी (Delhi LG letter) तंज से भरी हुई थी. एलजी ने लिखा “मैं इस बात की सराहना करता हूं कि आपने शहर में गवर्नेंस को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है और राजधानी के प्रशासन से जुड़े संवैधानिक प्रावधानों और कानूनों की पेचीदगियों में जाने लगे हैं. एलजी ने लिखा कि स्पष्टता के लिए मैं आपको मीटिंग के लिए आमंत्रित करना चाहता हूं जहां हम इन मुद्दों को डिस्कस कर सकें.”

ये भी पढ़ें-कंझवाला कांड में मारी गई लड़की के घर में घुसे चोर, आरोपियों ने कबूला जुर्म !

संघर्ष मुक्त गवर्नेंस और जनहित के लिए मिटिंग में बुलाया-LG

एलजी वीके सक्सेना ने अपनी चिट्ठी (Delhi LG letter) में आगे लिखा “अक्टूबर तक हम नियमित रूप से मिलते थे, लेकिन उसके बाद आपने विधानसभा चुनावों में व्यस्तता के चलते मिलने में असमर्थता जताई. अब चुनाव खत्म हो गए हैं, ऐसे में शहर में संघर्ष मुक्त गवर्नेंस और जनहित के लिए ऐसी मीटिंग फिर शुरू होनी चाहिए.”

पहले केजरीवाल ने लिखी थी एलजी को चिट्ठी

इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिख बताया था कि कैसे और किस तरह एलजी ने संवैधानिक प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाई हैं. केजरीवाल ने ये भी कहा था कि एलजी को एल्डरमैन के मुद्दे पर अपना मत साफ करना चाहिए. सीएम ने कहा था अबतक दिल्ली सरकार सदस्य नमित करती थी लेकिन इस बार उपराज्यपाल ने गलत तरीके से एमसीडी में 10 सदस्यों को नामित कर दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news