नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने जा रहे G-20 बैठक (G 20 BHARAT) के लिए मेहमान देशों के प्रतिनिधियों का आना शुरु हो चुका है. दिल्ली अपने G 20 BHARAT के मेहमानों के स्वागत के लिए पल पावड़े बिछाये तैयार है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के आयोजन के 13 साल बाद ये पहला मौका है जब भारत की धरती पर इतने राष्ट्रों के प्रतिनिधि एक साथ G 20 BHARAT की बैठक के लिए पधार रहे हैं. दरअसल G 20 BHARAT के लिए ये पहला मौका है जब विश्व के 20 ताकतवर देशों के प्रतिनिधि एक साथ नई दिल्ली में एक छत के नीचे एकत्रित हो रहे हैं.ऐसे में दिल्ली हर तरह से G 20 BHARAT के मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है.
दिल्ली में जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होना है वो स्थान है प्रगति मैदान. प्रगति मैदान के उस हिस्से को भारत मंडपम (BHARAT MANDPAM) का नाम दिया गया है जहां मुख्य बैठक आयोजित की जायेगी. देखिये भारत मंडपम का विहंगम दृश्य
इंटरनेट पर दिल्ली के अलग अलग रंग वायरल हैं.
🚨Bharat Mandapam All Set to Host G20 Delegates
Bharat ka G20! 🇮🇳 #G20Bharat
— Vanshi Agrawal (@Vanshi_agr) September 6, 2023
G 20 BHARAT के लिए भव्य रोशनी से सजा कुतुब मीनार
ऐतिहासिक इमारतों के शहर दिल्ली में कुतुब मीनार पर खासतौर से लाइट एंड साउंड शो तैयार किया गया है. कुतुब मीनार को खास रौशनी से सजाया गया है. लाइट एंड साउंड शो के दौरान एस तरह से दिखेगा कुतुब मीनार..देखिये एक झलक..
BRILLIANT Laser Show at Qutab Minar, Delhi, भारत for G20 Summit 😍😍 #G20SummitDelhi #भारत #G20Summit #G20India #G20Bharat pic.twitter.com/w2QmZl1FH3
— Rosy (@rose_k01) September 5, 2023
G 20 BHARAT में अलग अलग देशों के झंडों से सजी दिल्ली की सड़कें
दिल्ली में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए उनके देशों के झंडे कतारों में लगाये गये हैं. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट, और इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से निकल रहे रास्तों पर G20 के संदेशों के साथ पोस्टर्स और बैनर्स लगाये गये हैं.
देखिये झलक
Delhi is ready for the G20 summit😍.
JaiBharat🇮🇳#G20Bharat pic.twitter.com/GEoT80cGR4— Dr.Monika Langeh (@drmonika_langeh) September 6, 2023
अलग अलग रंग के रौशनी से नहाई दिल्ली
पूरी दिल्ली दुल्हन की तरह सजी है. रंग बिरंगी रौशनी से सारा शहर नहाया हुआ है. प्रगति मैदान से लेकर नई दिल्ली के रास्तों के खूससूरती देखते ही बनती है .
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनाईक ने उकेरी ये खूबसूरत आकिृति
दिल्ली के बाहर भी G20 बैठक को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह है. उडीसा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायिक ने समुद्र के किनारे इस खूबसूरत संदेश के साथ आकृति उकेरी है.पद्म श्री सम्मान से सम्मानित कलाकार सुदर्शन पटनायिक ने ये आकृति दो हजार दीयों के साथ सजा कर उडीसा के पुरी समुद्र तट पर बनाई है.
#WelcomeToBharat
The US President @JoeBiden for #G20Summit .My SandArt with Installation of 2000 diya at Puri beach in Odisha . pic.twitter.com/rvCFgo064X— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) September 7, 2023
विदेशाी मेहमानों के मनोरंजन के लिए स्पेशल पार्क
दिल्ली में विदेशी मेहमानों के मनोरंजन के लिए NDMC ने विशेष पार्क बनाया है जिसमें मेहमान देशों की कलाकृतियों को ललित कला एकादमी के कलाकारों द्वारा बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. हमारे संवाददाता अभय राज की नजर से देखिये एक झलक