Delhi HighCourt On Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्याययिक हिरासत बढ़ा दी है. दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की कोर्ट ने सीएम की ज्यूडिशियस कस्टडी31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.इस बीच दिल्ली सीएम के लिए एक राह भरी खबर दिल्ली के उच्च न्यायलय से आई है.
Delhi HighCourt On Kejriwal : हाइकोर्ट ने स्वीकार की केजरीवाल की याचिका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अब अपनी लीगल टीम के साथ अतिरिक्त समय में लीगल मीटिंग कर सकेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को मंजूर कर लिया है जिसमें उन्होंने अपनी लीगल टीम के साथ बैठक करने की इजाजत मांगी थी. अब कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी लीगल टीम के साथ तिहाड़ जेल के भीतर ही अतिरिक्त दो मीटिंग्स कर सकेंगे.
‘विशेष परिस्थितियों में खास उपचार की जरुरत होती है.’- जस्टिस नीना बंसल कृष्णा
लीगल न्यूज बेवसाईट बार एंड बेंच के मुताबिक हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने याचिका मंजूर करते हुए कहा कि ‘विशेष परिस्थितियों में खास उपचार की जरुरत होती है. उपरोक्त चर्चा के मद्देनजर, यह माना जाता है कि निष्पक्ष सुनवाई और प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व के मौलिक अधिकार के लिए याचिकाकर्ता को एक सप्ताह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वकील के साथ दो अतिरिक्त लीगल मीटिंग करने की अनुमति दी जानी चाहिए’.
न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा ने अपने आदेश में कहा कि ‘याचिकाकर्ता के जेल में बंद होने तक याचिका को इसी प्रकार स्वीकार किया जाता है. गौतरतलब है कि हाई कोर्ट में याचिका लगाने से पहले अरविंद केदरीवाल ने निचली अदालत में भी अतिरिक्त लीगल के साथ मीटिंग के लिए याचिका लगाई थी लेकिन निचली आदलत में जज कावेरी बावेजा ने याचिका को खारिज कर दिया था.
निचली अदालत ने बढ़ाई अरविंद केजरीवाल की हिरासत
गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल, तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और एक अन्य आरोपी की न्यायिक हिरासत बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट की जस्टिस काबेरी बबेजा ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ही सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए अरविंद केजरीवाल की हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है. यानी अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में ही बने रहेंगे.
ये भी पढ़े :- Arvind Kejriwal: 8 अगस्त तक बढ़ी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, सिसोदिया और के कविता…
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में एक साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और एक अन्य आरोपी को तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश किया गया.