Delhi Election Result: दिल्ली में बीजेपी की धमाकेदार जीत के बाद अब सवाल उठ रहा है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. क्या बीजेपी दिल्ली बीजेपी के बड़े नेताओं पर भरोसा जताएगी या फिर राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह किसी मोदी-अमित शाह के चहेते के हाथ सत्ता जाएंगे.
जीत पक्की होने के बाद अमित शाह से मिले प्रवेश वर्मा
दिल्ली के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री साहेब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है. शुक्रवार को वर्मा जीत पक्की होती दिखने के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके घर भी पहुंचे थे.
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हराया
प्रवेश वर्मा के सर केजरीवाल को हराने का सेहरा भी सजा है. उन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को मात देकर बड़ी जीत हासिल की. अपनी जीत के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं सभी दिल्ली वासियों को बधाई देता हूं, उनका धन्यवाद करता हूं… दिल्ली में बनने वाली यह सरकार प्रधानमंत्री के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी। मैं इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं. मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं. यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है.”
रमेश बिधूड़ी की हार के बाद प्रवेश वर्मा का रास्ता साफ
प्रवेश वर्मा के हक़ में जो एक बात और कम कर रही है वो है इस दौड़ से बीजेपी के बदजुबान नेता रमेश बिधूड़ी का कालकाजी से हार जाना.
रमेश बिधूड़ी जो पहले संसद में और फिर दिल्ली चुनाव के एलान से पहले अपनी बदजुबानी के बावजूद बीजेपी के चहेते बने हुए थे. दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे थे लेकिन कालकाजी से आप नेता और मुख्यमंत्री आतिशी के हाथों मिली हार के बाद वो अब इस दौड़ से बाहर हो गए हैं. बिधूड़ी की हार प्रवेश वर्मा के लिए मुख्यमंत्री पद का रास्ता भी साफ कर गई है.
मीनाक्षी लेखी, बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी भी हैं रेस में
हलांकि अगर दिल्ली में प्रवेश वर्मा के मुकाबले कौन मैदान में है ये बात की जाए तो इसमें सुषमा स्वराज की बेटी और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और बीजेपी प्रवक्ता रही फायर ब्रेंड नेता मीनाक्षी लेखी का नाम शामिल है. इसने अलावा सोशल मीडिया पर पटपड़गंज से सोशल मीडिया पर फैमस और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करने वाले ओझा सर को हराने वाले रविंद्र नेगी और नूपुर शर्मा का नाम भी जोरों से चल रहा है. दिल्ली में हुई संकल्प रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रविंद्र नेगी के तीन पर पैर छूए थे जिसके बाद वो चर्चा में चल रहे है वहीं नूपुर शर्मा पैगंबर मुहम्मद पर दिए अपने बयान के बाद से ही हिंदुत्व लॉबी की चहेती रही हैं
ये भी पढ़ें-Delhi Election Result: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में हार स्वीकार की, भाजपा को दी बधाई