Delhi Election Result: आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटो में से 24 सीटें बीजेपी जीत चुकी है और 23 पर आगे चल रही है वहीं आप 12 सीटें जीत चुकी है और 11 पर बढ़त बनाए हुए है.
हम लोगों के जनादेश को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करते हैं-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा, “हम लोगों के जनादेश को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है.” केजरीवाल ने कहा कि आप एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और दिल्ली के लोगों की सेवा करना जारी रखेगी.
दिल्ली चुनाव के नतीज़ों पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी का संदेश pic.twitter.com/BKyCnkSQtc
— AAP (@AamAadmiParty) February 8, 2025
उन्होंने कहा, “हमने पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है. हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करना जारी रखेंगे.”
आतिशी जीत गईं, केजरीवाल हार गए
दिल्ली चुनाव में जहां सीएम आतिशी अपनी सीट कालकाजी सीट बचाने में कामियाब रही है वहीं अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से हार गए है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा से हार गए है,
दिल्ली CM और कालकाजी से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “मैं कालकाजी विधानसभा की जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं. दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. भाजपा के खिलाफ, उनकी तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ जंग जारी रहेगी. AAP हमेशा गलत के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी.”
ये भी पढ़ें-Iltija Mufti: ‘कश्मीर में कुछ भी नहीं बदला’, महबूबा मुफ्ती की बेटी का दावा, उन्हें नजरबंद रखा गया