Delhi election result: दिल्ली के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. दिल्ली के रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती नज़र आ रही है. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक दिल्ली 43 सीटों पर और आप 27 सीटों पर आगे चल रही है.
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली के रुझानों पर कहा, “यह रुझान नहीं है, यह नतीजों में तब्दील होंगे और भाजपा सरकार बनाएगी।”
आतीशी से आगे निकले बिधूड़ी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी शुरुआती रुझानों के अनुसार कालकाजी सीट से आगे चल रहे हैं.
रमेश बिधूड़ी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वे दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. वे तीन बार दिल्ली के विधायक भी रह चुके हैं.
मनीष सिसोदिया जंगपुरा से आगे
जंगपुरा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस उम्मीदवार फरहाद सूरी से शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं.
दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “दिल्ली में लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है… दिल्ली ने सुशासन चुनने का फैसला किया है, मुझे लगता है कि परिणाम भी इसी दिशा में जाएंगे. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी जैसे सभी बड़े चेहरे चुनाव हारेंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को धोखा दिया है… यह सभी कार्यकर्ताओं का सामूहिक प्रयास है जिसके कारण ये परिणाम दिख रहा है…”
मुस्लिम बहुल सीटो पर कौन चल रहा है आगे
सबसे पहले बात मुस्लिम बहुल सीटो की करें तो दिल्ली की बल्लीमारान विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कमल बागरी 13 हजार 329 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान यहां पीछे चल रहे हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं.
मटिया महल सीट से आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार दीप्ति इंदौरा हैं, जोकि पीछे चल रही हैं.
ओखला विधानसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट पर आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं और इसी सीट पर AIMIM की शिफा उर्र रहमान 8725 वोटों से पीछे चल रही हैं.
सीलमपुर विधा्नसभा सीट से आम आदमी पार्टी के चौधरी जुबैर अहमद 3929 वोटों से आगे चल रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के अनिल कुमार शर्मा पीछे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Modi US Visit: पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका जाएंगे, डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे…