Delhi election:दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम करीब ढेड़ घंटा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बिताने के बाद लौट गई है. टीम बिना केजरीवाल से मुलाकात किए लौटी है. एसीबी के अधिकारियों की एक टीम आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास जांच के लिए पहुंची थी. जांच टीम उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के उस आदेश के बाद पहुंची जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की जांच के आदेश दिए.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा AAP के विधायकों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों की जांच करने के लिए ACB(भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की एक टीम AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। pic.twitter.com/zXAIvdWBDO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
केजरीवाल की लीगल टीम को सौंपा नोटिस
एसीबी की टीम को अरविंद केजरावाल से मिलने का मौका नहीं मिला. पूर्व मुख्यमंत्री की लीगल टीम लगातार एसीबी से जांच के लिए नोटिस मांगती रही. आखिरकार एसीबी ने लीगल टीम को नोटिस सौंपा और लौट गई. नोटिस में केजरीवाल को अपना बयान दर्ज कराने के लिए आने की बात कही गई है.
केजरीवाल की लीगल टीम ने क्या कहा
AAP पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा, “यह बहुत ही आश्चर्यजनक है. पिछले आधे घंटे से यहां बैठी ACB(भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं. वे लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं. हमने उनसे जांच के लिए नोटिस मांगा मगर उनके पास कुछ भी नहीं है… संजय सिंह पहले से ही शिकायत दर्ज कराने के लिए ACB कार्यालय में हैं… वे(ACB टीम) किसके निर्देश पर यहां बैठे हैं?… यह भाजपा की राजनीतिक ड्रामा रचने की साजिश है और इसका जल्द ही पर्दाफाश होगा…”
Delhi election: केजरीवाल ने क्या लगाया था आरोप
गुरुवार को केजरीवाल ने भाजपा पर पार्टी के 16 उम्मीदवारों को अपने पाले में करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को भाजपा की ओर से प्रस्ताव मिले थे, जिसमें पार्टी बदलने पर मंत्री पद और 15-15 करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केजरीवाल के आरोपों को दोहराया है.
बीजेपी ने एलजी से शिकायत की
दिल्ली भाजपा महासचिव विष्णु मित्तल द्वारा एलजी को दी गई शिकायत के बाद जांच का आदेश दिया गया, जिसमें पार्टी ने कहा, “आरोप झूठे और निराधार हैं और मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद भाजपा की छवि खराब करने और दिल्ली में अशांति और दहशत पैदा करने के इरादे से लगाए गए हैं.”
भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि आप नेताओं ने बिना सबूत के लगाए गए आरोप गंभीर हैं. उन्होंने दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी पर ऐसी “झूठी और भ्रामक जानकारी” फैलाकर दिल्ली में “दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने” का भी आरोप लगाया.
शनिवार को आएंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे
5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. मतदान के दौरान भी बीजेपी और आप ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. आप ने जहां बीजेपी पर पैसे बांटने और मतदान केंद्र में प्रचार सामग्री रखने का आरोप लगाया था. वहीं बीजेपी ने आप पर फर्जी वोट डालवाने की कोशिश का आरोप लगाया था.